नई दिल्ली: लेंसकार्ट इस हफ्ते शेयर बाजार में अपना आईपीओ लाने वाली है। इस आईपीओ से कंपनी के फाउंडर पीयूष बंसल और काे-फाउंडर नेहा बंसल को तगड़ी कमाई होने वाली है। पीयूष बंसल और नेहा बंसल दोनों भाई-बहन हैं। यह आईपीओ 31 अक्टूबर को खुलेगा और 4 नवंबर मंगलवार को बंद होगा। कंपनी ने हर शेयर की कीमत 382 से 402 रुपये तय की है।
इस आईपीओ का इश्यू साइज 7,278.02 रुपये है। इसमें 2,150 करोड़ रुपये के 5.35 करोड़ फ्रेश शेयर और 5,128.02 करोड़ रुपये के 12.76 करोड़ शेयर ओएफएस के तहत जारी किए जाएंगे। शेयरों का अलॉटमेंट 6 नवंबर को हो सकता है। वहीं इसकी लिस्टिंग 10 नवंबर को हो सकती है। आईपीओ के जरिए मिली रकम का इस्तेमाल कंपनी अपने स्टोर बढ़ाने, टेक्नोलॉजी को मजबूत करने और ब्रांडिंग व मार्केटिंग पर खर्च करने के लिए करेगी।
किसे होगी कितनी कमाई?पीयूष बंसल कुल 2.05 करोड़ शेयर बेच रहे हैं। अगर आईपीओ की ऊपरी कीमत 402 रुपये प्रति शेयर तय होती है, तो उन्हें 823.66 करोड़ रुपये मिलेंगे। उन्होंने ये शेयर सिर्फ 18.6 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से खरीदे थे। इसका मतलब है कि उनके निवेश पर उन्हें 2,061% का जबरदस्त रिटर्न मिल रहा है।
वहीं नेहा बंसल भी करीब 10.1 लाख शेयर बेच रही हैं। इससे उन्हें 40.62 करोड़ रुपये मिलेंगे। उन्होंने 7.60 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से शेयर खरीदे थे। इसलिए, उन्हें अपने निवेश पर 5189% का शानदार रिटर्न मिल रहा है। इस तरह आईपीओ से दोनों भाई-बहन को करीब 864 करोड़ रुपये मिलेंगे। आईपीओ के बाद नेहा बंसल की लेंसकार्ट में हिस्सेदारी 7.17% रह जाएगी। वहीं पीयूष बंसल के पास कंपनी में 8.78% हिस्सेदारी रहेगी।
बड़े निवेशक भी होंगे मालामालजो बड़े निवेशक (PE और VC फंड) लेंसकार्ट में पैसा लगा चुके हैं, उन्हें भी इस आईपीओ से मालामाल होने की उम्मीद है। सॉफ्टबैंक से जुड़ी SVF II Lightbulb (Cayman) कंपनी के पास 25.35 करोड़ शेयर हैं, जिन्हें उन्होंने 74.26 रुपये प्रति शेयर के औसत भाव पर खरीदा था। आईपीओ में 2.55 करोड़ शेयर बेचकर उन्हें 422% का रिटर्न मिलेगा।
PI Opportunities Fund को तो 1,560% का फायदा होने वाला है। उन्होंने शेयर सिर्फ 24.14 रुपये में खरीदे थे और अब उन्हें 1,560% से ज्यादा का मुनाफा होगा। इनके अलावा Schroders Capital, Kedaara Capital, Temasek की MacRitchie Investments और Alpha Wave जैसे निवेशक भी अपने शेयर बेच रहे हैं।
इस आईपीओ का इश्यू साइज 7,278.02 रुपये है। इसमें 2,150 करोड़ रुपये के 5.35 करोड़ फ्रेश शेयर और 5,128.02 करोड़ रुपये के 12.76 करोड़ शेयर ओएफएस के तहत जारी किए जाएंगे। शेयरों का अलॉटमेंट 6 नवंबर को हो सकता है। वहीं इसकी लिस्टिंग 10 नवंबर को हो सकती है। आईपीओ के जरिए मिली रकम का इस्तेमाल कंपनी अपने स्टोर बढ़ाने, टेक्नोलॉजी को मजबूत करने और ब्रांडिंग व मार्केटिंग पर खर्च करने के लिए करेगी।
किसे होगी कितनी कमाई?पीयूष बंसल कुल 2.05 करोड़ शेयर बेच रहे हैं। अगर आईपीओ की ऊपरी कीमत 402 रुपये प्रति शेयर तय होती है, तो उन्हें 823.66 करोड़ रुपये मिलेंगे। उन्होंने ये शेयर सिर्फ 18.6 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से खरीदे थे। इसका मतलब है कि उनके निवेश पर उन्हें 2,061% का जबरदस्त रिटर्न मिल रहा है।
वहीं नेहा बंसल भी करीब 10.1 लाख शेयर बेच रही हैं। इससे उन्हें 40.62 करोड़ रुपये मिलेंगे। उन्होंने 7.60 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से शेयर खरीदे थे। इसलिए, उन्हें अपने निवेश पर 5189% का शानदार रिटर्न मिल रहा है। इस तरह आईपीओ से दोनों भाई-बहन को करीब 864 करोड़ रुपये मिलेंगे। आईपीओ के बाद नेहा बंसल की लेंसकार्ट में हिस्सेदारी 7.17% रह जाएगी। वहीं पीयूष बंसल के पास कंपनी में 8.78% हिस्सेदारी रहेगी।
बड़े निवेशक भी होंगे मालामालजो बड़े निवेशक (PE और VC फंड) लेंसकार्ट में पैसा लगा चुके हैं, उन्हें भी इस आईपीओ से मालामाल होने की उम्मीद है। सॉफ्टबैंक से जुड़ी SVF II Lightbulb (Cayman) कंपनी के पास 25.35 करोड़ शेयर हैं, जिन्हें उन्होंने 74.26 रुपये प्रति शेयर के औसत भाव पर खरीदा था। आईपीओ में 2.55 करोड़ शेयर बेचकर उन्हें 422% का रिटर्न मिलेगा।
PI Opportunities Fund को तो 1,560% का फायदा होने वाला है। उन्होंने शेयर सिर्फ 24.14 रुपये में खरीदे थे और अब उन्हें 1,560% से ज्यादा का मुनाफा होगा। इनके अलावा Schroders Capital, Kedaara Capital, Temasek की MacRitchie Investments और Alpha Wave जैसे निवेशक भी अपने शेयर बेच रहे हैं।
You may also like

Women's World Cup 2025: बारिश बनेगी विलेन! भारत-ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल नहीं हुआ तो कौन खेलेगा फाइनल? जान लीजिए नियम

आखिर क्यों जुवेंटस ने हेड कोच इगोर ट्यूडर को किया बर्खास्त?

50MP के 3 कैमरों के साथ ऐपल एयर जैसा पतला स्मार्टफोन moto X70 Air लॉन्च, फीचर्स भी जबरदस्त

मंदिर में घुसा, सामान चुराया, फिर वहीं घोड़े बेचकर सो गया` चोर! गांववालों की पड़ी नजर, सुबह उठा तो…

दिल्ली : किशनगढ़ में पुरानी रंजिश से युवक की चाकू मारकर हत्या, दो आरोपी गिरफ्तार




