Next Story
Newszop

2.5 लाख की तितली सिर पर लगा हरी आंखों वाली हसीना ने करा ली फजीहत, काले गाउन में वामिका को देख लोग बोले- छपरी

Send Push
बॉलीवुड सितारे आए दिन किसी न किसी इवेंट में नजर आ ही जाते हैं। हाल ही में सितारों से सजी एक ऐसा शाम देखने को मिली, जहां सभी अपने लुक्स के साथ एक्सपेरिमेंट करते नजर आए। जहां तनीषा मुखर्जी की आरपार दिखने वाली ड्रेस चर्चा का विषय बन गई, तो कई और हसीनाओं का वर्ल्ड मैगजीन गाला इवेंट में वर्स्ट लुक देखने को मिला। वहीं, अपनी हरी आंखों का जादू चलाने वाली वामिका गब्बी लोगों के निशाने पर आ गई हैं।

दरअसल, हसीना ने इवेंट से अपनी तस्वीरें शेयर कीं। जहां काले चमचमाते कपड़ों में उनका स्टाइल फैंस को बेहद पसंद आया, तो सिर पर लगी ढाई लाख से भी महंगी तितली की कीमत जान और उनके लुक को देख लोगों ने उन्हें छपरी करार दे दिया। यही नहीं उनके लुक को लेकर तरह -तरह की बातें भी की। (फोटो साभार: इंस्टाग्राम @wamiqagabbi)
कस्टम मेड गाउन में दिखीं वामिका image

अपनी नशीली आंखों के साथ ही स्टाइलिश लुक्स से दिल जीतने वाली वामिका ने इवेंट के लिए ITRH के कस्टम मेड ब्लैक गाउन को चुना। जिसे क्रिस्टल और सितारों से हैंडक्राफ्ट करके बनाया गया। जिसमें उन्हें मोहित राय ने चिंतन शाह और नन्निका भूपतानी के साथ मिलकर स्टाइल किया।


ऐसा है गाउन image

हसीना के स्ट्रैपलेस गाउन के अपर पोर्शन को कॉरसेट की तरह डिजाइन किया है। जिसकी नेकलाइन को दिया डीप कट ग्लैम कोशेंट बढ़ा गया, तो घुटनों के पास से इसमें फ्लेयर्स ऐड करके प्लीटेड डिजाइन दिया। जिसने हसीना के बॉडी कर्व्स को परफेक्ट तरीके से कॉम्प्लिमेंट किया।


उड़ती तितलियों वाला डिजाइन लगा बढ़िया image

हसीना के गाउन में शाइनी इफेक्ट दिया गया, जो उनके लुक में चमक बिखेर रहा है। वहीं, स्कर्ट पोर्शन पर तितलियों को कुछ इस तरीके से लगाया गया है कि उन्हें देखकर ऐसा लग रहा है कि वे उड़ रही हैं। वहीं, नेट की वेल पर भी तितली वाला पैटर्न बढ़िया लगा। जिसे ब्राइड की तरह अपने सिर पर लगा उन्होंने खूब अदाएं दिखाईं।


बटरफ्लाई हैडबैंड बना लुक की हाइलाइट image

वामिका की आउटफिट में इतना ड्रामा है कि उन्होंने जूलरी के साथ कुछ एक्स्ट्रा नहीं किया। लेकिन, उनका बटरफ्लाई हैडबैंड लुक की हाइलाइट बन गया। जिसमें बड़ी-सी तितली के साथ कई छोटी-छोटी तितली अटैच हैं। दीपा गुरनानी के लेबल वाले हैडपीस की कीमत इंटरनेट पर 2,52,977 दी गई है। वहीं, जूलरी के लिए उन्होंने स्टड ईयररिंग्स और रिंग्स वियर की।


लोगों दे रहे ऐसा रिएक्शन image

वामिका के लुक पर फैंस प्यार बरसा रहे हैं, तो कुछ को ये कतई रास नहीं आया। कोई उनकी आउटफिट से खुश न होकर इसकी फर्स्ट कॉपी के मार्केट में मिलने की बात कह गया, तो किसी ने उन्हें उर्फी जावेद की बहन बता दिया। यही नहीं एक ने लिखा, "छपरी है ये", तो दूसरा बोला, "बॉलीवुड छपरी होता जा रहा है।"

Loving Newspoint? Download the app now