लखनऊ: ऐशबाग स्थित दारू गोदाम इलाके में घर में मृत मिली रामा देवी उर्फ राधा देवी (55) को हत्या उसी के पति ने की थी। आरोपित पति 20 वर्ष बड़ी रामा से पीछा छुड़ाना चाहता था। बाजारखाला पुलिस हत्या का खुलासा करते हुए शुक्रवार को हत्यारोपित पति को गिरफ्तार कर लिया है।
इंस्पेक्टर बाजार खाला बृजेश सिंह ने बताया कि पकड़ा गया आरोपित अनूप तिवारी (35) सीतापुर के थान गांव का रहने वाला। पेशे से ई-रिक्शा चालक अनूप दारू गोदाम इलाके में रामा के साथ किराए पर रहता था।
20 वर्ष बड़ी पत्नी से पीछा छुड़ाना चाहता था
पूछताछ में अनूप ने पुलिस को बताया कि रामा के पहले पति की 12 वर्ष पहले मौत हो चुकी है। रामा ऐशबाग स्थित एक होटल पर खाना बनाती थी। वहीं, दोनों में प्रेम हुआ था। रामा दो बच्चों को छोड़कर अनूप के साथ रहने लगी और बाद में शादी कर ली।
भैया दूज की रात वह ई-रिक्शा चलाकर घर पहुंचा तो खाने में कुछ नहीं था। उसने रामा से खाना बनाने के बारे में पूछा तो रामा उल्टा उसपर चीखने लगा और शराब पीने के लिए रुपये मांगने लगा। इसी बात पर दोनों में झगड़ा हुआ और अनूप ने पीट-पीट कर रामा को मौत के घाट उत्तार दिया और वहां से भाग निकला।
तीन दिन बाद रविवार को दुर्गंध आने पर पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी थी। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में सिर और सीने में चोट आई थी। सिर के पिछले हिस्से में चोट को मौत का कारण बताया गया था। इंस्पेक्टर ने बताया कि जांच में जुटे एसआई सागर कुमार ने अनूप को गुलजार नगर से गिरफ्तार किया है।
इंस्पेक्टर बाजार खाला बृजेश सिंह ने बताया कि पकड़ा गया आरोपित अनूप तिवारी (35) सीतापुर के थान गांव का रहने वाला। पेशे से ई-रिक्शा चालक अनूप दारू गोदाम इलाके में रामा के साथ किराए पर रहता था।
20 वर्ष बड़ी पत्नी से पीछा छुड़ाना चाहता था
पूछताछ में अनूप ने पुलिस को बताया कि रामा के पहले पति की 12 वर्ष पहले मौत हो चुकी है। रामा ऐशबाग स्थित एक होटल पर खाना बनाती थी। वहीं, दोनों में प्रेम हुआ था। रामा दो बच्चों को छोड़कर अनूप के साथ रहने लगी और बाद में शादी कर ली।
भैया दूज की रात वह ई-रिक्शा चलाकर घर पहुंचा तो खाने में कुछ नहीं था। उसने रामा से खाना बनाने के बारे में पूछा तो रामा उल्टा उसपर चीखने लगा और शराब पीने के लिए रुपये मांगने लगा। इसी बात पर दोनों में झगड़ा हुआ और अनूप ने पीट-पीट कर रामा को मौत के घाट उत्तार दिया और वहां से भाग निकला।
तीन दिन बाद रविवार को दुर्गंध आने पर पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी थी। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में सिर और सीने में चोट आई थी। सिर के पिछले हिस्से में चोट को मौत का कारण बताया गया था। इंस्पेक्टर ने बताया कि जांच में जुटे एसआई सागर कुमार ने अनूप को गुलजार नगर से गिरफ्तार किया है।
You may also like

दुनियाˈ का इकलौता इंसान जिसकी दौलत ने तोड़ दिया सारे रिकॉर्ड! 60000 नौकर 100 सोने के ऊंट और वो यात्रा जिसने बदल दिया इतिहास﹒

प्रधानमंत्री मोदी रिसर्च एंड डेवलपमेंट इकोसिस्टम को बढ़ावा देने के लिए 1 लाख करोड़ रुपए की योजना शुरू करेंगे

500 साल बाद शनि और बृहस्पति का गोचर.. इन 3 राशियों की बदलेगी किस्मत!

8वें वेतन आयोग में कितना होगा पेंशन, केंद्रीय कर्मचारी समझ लें कैल्कुलेशन!

अगर आपके कुकर से पानी लीक होने की समस्या है, तो बस ये करें! 10 सेकंड में ठीक हो जाएगी समस्या!




