Next Story
Newszop

हरियाणा को मिला अपना पहला एयरपोर्ट, 2 घंटे में पहुंच सकेंगे अयोध्या, जल्द ही जयपुर-चंडीगढ़ के लिए भी होगी शुरू

Send Push
पीएम नरेंद्र मोदी ने रविवार को हरियाणा के पहले एयरपोर्ट को हरी झंडी दिखा दी है। अब से यहां के लोगों को भी घंटों लगाकर दिल्ली या किसी दूसरे शहर तक जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। हिसार एयरपोर्ट से भी आप दूसरे शहरों तक आसानी से जा सकेंगे। बता दें, हिसार एयरपोर्ट का नाम महाराजा अग्रसेन एयरपोर्ट रखा गया है। इस एयरपोर्ट से पहली उड़न अयोध्या के लिए रवाना हुई है। इसके बाद से हरियाणा वासियों में अलग ही खुशी की लहर है।

लोगों को उम्मीद है जल्द ही इस एयरपोर्ट से दूसरे बड़े शहरों के लिए फ्लाइट मिलने लगेंगी। ये हरियाणा का पहला एयरपोर्ट है, जिसके बनने का इंतजार काफी समय से किया जा रहा था। चलिए आपको एयरपोर्ट के बारे में बताते हैं कि कैसे आप बुकिंग आदि कर सकते हैं।
इन शहरों के लिए मिलेगी फ्लाइट image

14 अप्रैल से हिसार एयरपोर्ट यानी महाराजा अग्रसेन एयरपोर्ट से नियमित हवाई उड़ानें शुरू हो चुकी हैं। फिलहाल अयोध्या और दिल्ली के लिए हवाई सेवा शुरू की गई है। बाद में जयपुर, अहमदाबाद, चंडीगढ़ और जम्मू के लिए भी हवाई सेवा शुरू कर दी जाएगी। विमान में एक बार में 70 यात्री सफर कर सकेंगे।


इस तरह से रहेगी हिसार से हवाई यात्रा की समय सरणी image
  • दिल्ली से हिसार पहुंचेगी : 9.30 बजे
  • फिर हिसार पहुंचेगी : 10.10 बजे
  • हिसार से अयोध्या : 10.35 बजे
  • अयोध्या पहुंचेगी : 12.35 बजे
  • अयोध्या से हिसार : दोपहर 1 बजे
  • हिसार पहुंचेगी : दोपहर 3 बजे
  • हिसार से दिल्ली : दोपहर 3.25 बजे
  • दिल्ली पहुंचेगी : 4.05 बजेहिसार से फ्लाइट लेने के लिए आपको करीबन 2 घंटे पहले एयरपोर्ट जाना होगा, हिसार एयरपोर्ट सिरसा-दिल्ली नेशनल हाईवे नंबर 9 पर मौजूद है।​

क्या रहेगा किराया image

हवाई किराया टिकटों की मांग, उड़ानों की संख्या, सीजन और यात्रा आदि के समय पर निर्भर करता है। जब बुकिंग बढ़ती है और उड़ान की संख्या कम होती है, तो टिकट की कीमतें भी बढ़ती हैं। अगर किसी रूट पर उड़ानों की संख्या ज्यादा है, तो प्रतिस्पर्धा के चलते टिकट कीमतें कम हो सकती हैं। अभी हिसार एयरपोर्ट से अयोध्या का न्यूनतम किराया 3200 रुपए है। अयोध्या से हिसार का किराया 3730 रुपए है। वहीं हिसार से दिल्ली का किराया 1300 रुपए रहेगा।


बुकिंग कैसे करें image

आप एविएशन कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट https://www.allianceair.in/ पर क्लिक करके टिकट बुक कर सकते हैं। इन सबके अलावा आप मेक माई ट्रिप जैसी ट्रैवल वेबसाइट से भी अपनी टिकट की बुकिंग कर सकते हैं। बता दें, 15 किलो तक के वजन वाले सामान पर कोई ज्यादा किराया भी नहीं लगेगा। हां, अगर आपके सामान का वजन ज्यादा तो आपसे उस हिसाब से किराया वसूला जाएगा।अगर 3 किलो वजन ज्यादा है, तो 1350 रुपए, 5 किलो तो 2250 रुपए, 10 किलो तो 4500 रुपए, 15 किलो ज्यादा है तो 6750 रुपए, 20 किलो है तो 9000 रुपए और 30 किलो है तो 13500 रुपए देने होंगे। आप साथ में कोई भी नशीला पदार्थ, जड़ी-बूटी, नुकीली वस्तु, घर में बना खाना (वेज-नॉनवेज), 100ml से ज्यादा तरल पदार्थ, बीड़ी-सिगरेट और तंबाकू आदि नहीं ले जा सकते।


कैसे पहुंचे हिसार एयरपोर्ट image

हरियाणा के दूसरे शहरों से बस से अगर आप यहां आ रहे हैं, तो बस स्टैंड से हिसार एयरपोर्ट तक आपको करीबन 5.5 किमी की दूरी पड़ेगी। सरकारी और निजी बसें हिसार-दिल्ली बाईपास रोड से निकलती हैं, इन सबके अलावा एनएच 65 से होकर भी गुजरती है। इसके अलावा निजी वाहन से भी आप यहां आ सकते हैं। अगर आप ट्रेन से आ रहे हैं, तो हिसार रेलवे स्टेशन के बीच की दूरी करीबन 6 किमी पड़ेगी। यहां से आप ऑटो, टैक्सी या बस कुछ भी ले सकते हैं।

Loving Newspoint? Download the app now