Next Story
Newszop

नैनीताल में घूमने के लिए ले रहे हैं स्कूटी, इन्फ्लुएंसर ने कहा ना लें वरना लग जाएगा 5000 का फाइन

Send Push
आजकल कोई टूरिस्ट प्लेस घूमने के लिए स्कूटी का ट्रेंड शुरू हो गया है, आप किसी भी जगह जाएं वहां इतनी दुकानें मिल जाएंगी जो रेंट पर स्कूटी देती हैं। ये टू व्हीलर वाहन घंटे के हिसाब से दिया जाता है या फिर एक दिन के लिए दिया जाता है। इसमें आपको पेट्रोल खुद भरवाना होता है और मालिक को 24 घंटे का किराया देना होता है। बस आपके पास ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए। लेकिन अब नैनीताल में कुछ स्कूटी पर बैन लगने वाला है। ये निर्देश पर्यटन सीजन को देखकर लिया गया है।

प्रशासन का कहना है नैनीताल में प्रतिबंधित टैक्सी बाइकें नहीं चल पाएंगी। शहर से बाहर चलाने के लिए टैक्सी बाइक चालकों को तल्लीताल धर्मशाला और मेट्रोपोल सड़क के नीचे की पार्किंग में वाहन पार्क करना होगा। बता दें, 2017 से पहले की टैक्सी बाइकें ही शहर के अंदर नहीं चलाई जाएंगी। अगर आप नैनीताल जा रहे हैं, तो एक बार इन्फ्लुएंसर के इन टिप्स को जरूर ध्यान में रखें।
इन्फ्लुएंसर का क्या है कहना ​उनका कहना है नैनीताल आकर अगर स्कूटी रेंट करते हो तो आपका 5000 तक का चालान हो सकता है। उन्होंने कहा , कई सारे लोग क्या करते थे नैनीताल आने के बाद स्कूटी वगैरह रेंट करते थे स्कूटी या फिर बाइक्स वगैरह, लेकिन अभी नैनीताल शहर में जो भी दो टाइप की स्कूटियां चलती हैं, जैसे UK 04 TA और UK 04 TB, तो जो TB सीरीज की जितनी भी गाड़ियां होंगी अगर वो आप शहर के अंदर रेंज पर लेकर चलाते हैं और अगर कोई भी ऑफिशियल आपको देखता है तो आप पर 5,000 रुपए तक का जुर्माना लग सकता है। TA सीरीज की अगर आप स्कूटी रेंट लेते हैं और चलाते हैं तो उससे आपको कोई भी प्रॉब्लम नहीं होगी।

नैनीताल में घूमने के टिप्स image

nainital.nic.in के मुताबिक अगर आप नैनीताल घूमने जा रहे हैं, तो कुछ टिप्स हैं जिनका ध्यान जरूर रखें:

  • मई, जून और अक्टूबर महीनों में सुबह 8 बजे से 10:30 बजे तक और दोपहर 2:30 बजे से रात 10:30 बजे तक भारी वाहनों का नैनीताल शहर में एंट्री बैन है। इस तरह नैनीताल में भीड़ भी कम रहती है।
  • हल्के वाहन शाम 6 बजे से रात 10 बजे तक और साइकिल रिक्शा शाम 6:30 बजे से रात 9:30 बजे तक नहीं जा सकते।
  • नैनीताल शहर में प्रवेश करने वाले वाहनों से नगर पालिका द्वारा टोल टैक्स लिया जाता है। हल्द्वानी/भवाली की ओर से आने वाले वाहनों से तल्लीताल में और कालाढूंगी की ओर से आने वाले वाहनों से सुखाताल में टोल लिया जाता है। ​

यहां भी रहती है पार्किंग सुविधा image
  • गर्मियों और शरद ऋतु के दौरान मॉल रोड पर गाड़ियों की पार्किंग पर रोक रहती है।
  • गाड़ी पार्क करने के लिए आप मल्लीताल, तल्लीताल टैक्सी स्टैंड, और सुखाताल स्थित KMVN पार्किंग का उपयोग कर सकते हैं।
  • इसके अलावा, कुछ होटलों में भी ग्राहकों के लिए पार्किंग सुविधा मिलती है।कुमाऊं मंडल विकास निगम लिमिटेड (KMVN), साल भर अलग-अलग तरह की टूर योजनाएं चलाता है।
  • नैनीताल में बुकिंग और जानकारी के लिए परवत टूर (फोन नं. 235656) से संपर्क करें।
  • इसके अलावा, कई स्थानीय मान्यता प्राप्त एजेंट भी घूमने के लिए टूर कराते हैं।​

कैसे पहुंचे नैनीताल image

सड़क मार्ग:नैनीताल उत्तराखंड का प्रमुख हिल स्टेशन है और देश के कई शहरों से अच्छी सड़क कनेक्टिविटी रखता है।दिल्ली से नैनीताल लगभग 300 किलोमीटर है और कार/बस से करीब 7-8 घंटे लगते हैं।हल्द्वानी, काठगोदाम और भवाली के रास्ते नैनीताल पहुंचा जा सकता है।उत्तराखंड परिवहन निगम (UTC) और निजी वोल्वो बसें दिल्ली से नैनीताल के लिए चलती हैं।रेल मार्ग:नैनीताल का सबसे नजदीकी रेलवे स्टेशन काठगोदाम है, जो नैनीताल से लगभग 35 किलोमीटर दूर है।काठगोदाम से दिल्ली, लखनऊ, कोलकाता आदि शहरों के लिए सीधी ट्रेनें चलती हैं।स्टेशन से टैक्सी और बस की सुविधा आसानी से मिल जाती है जो आपको नैनीताल ले जाती है।हवाई मार्ग:नैनीताल का सबसे पास का हवाई अड्डा पंतनगर एयरपोर्ट है, जो 70 किलोमीटर दूर है।पंतनगर से टैक्सी या कैब के जरिए नैनीताल पहुंचा जा सकता है।दिल्ली एयरपोर्ट सबसे बड़ा इंटरनेशनल विकल्प है, वहां से सड़क या ट्रेन के जरिए नैनीताल आ सकते हैं।

Loving Newspoint? Download the app now