'नागिन' एक्ट्रेस मौनी रॉय बीते दिनों अपनी सर्जरी के कारण सुर्खियों में थीं। एक बार फिर उन्होंने सबका ध्यान खींचा है। एक्ट्रेस को एक इवेंट में रैम्प वॉक करते कैप्चर किया गया, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है। उनकी खूबसूरती पर हर कोई प्यार लुटा रहा है। हालांकि कुछ लोग उनके माथे के बारे में बात कर रहे हैं, जिसके कारण उनकी आलोचना भी हुई थी। मगर जब स्टेज पर अवनीत कौर आईं तो सबकी निगाहें उनकी तरफ खिंची चली गई। मौनी रॉय अपनी अपकमिंग मूवी 'द भूतनी' के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में नजर आई थीं। वहां उनके सूजे होंछ, सिकुड़ा हुआ माथा देख हर कोई यही कयास लगाने लगा कि इन्होंने सर्जरी करवाई है। बोटॉक्स करवाया है। हालांकि एक्ट्रेस ने कुछ रिएक्ट नहीं किया। अब जब वह इस इवेंट में आईं तो उन्होंने माथ बेदी से अपने माथे को छिपा लिया, जिस कारण उसकी चर्चा तेज हो गई। एक्ट्रेस ने इस दौरान स्टाइलिश लहंगा-चोली पहना था। वह बला की खूबसूरत लग रही थीं। अवनीत कौर और मौनी रॉय पर फिदा फैंसवहीं, अवनीत कौर भी रैम्प पर आईं तो वह एकदम सिंपल लुक में थीं। उन्होंने को-ऑर्ड सेट पहना था। बाल भी बंधे थे। हाई हील्स में वह टिक-टॉक चल रही थीं। उनकी सादगी ने भी लोगों का दिल जीता। उन्होंने अंत में ऑडियंस को फ्लाइंग किस किया, जिसके बाद तो आशिक वहीं ढेर हो गए। 23 साल की अवनीत 39 साल की मौनी रॉय पर भारी पड़ गईं। फैंस ने भी अवनीत के लुक पर 10/10 दे दिए। मौनी रॉय और अवनीत कौर की फिल्में मौनी रॉय फिल्म 'द भूतनी' में संजय दत्त, पलक तिवारी समेत अन्य के साथ नजर आएंगी। 18 अप्रैल को ये 'केसरी 2' के साथ थिएटर्स में क्लैश करेगी। ये एक हॉरर-रोमांटिक मूवी है, जिसे सिद्धांत कुमार सचदेव ने डायरेक्ट किया है। जिन्होंने 'एक विलेन' बनाई थी। अवनीत कौर भी Love in Vietnam में शांतनु माहेश्वरी के साथ दिखाई देंगी। और Mission: Impossible – The Final Reckoning में टॉम क्रूज के साथ शूटिंग कर रही हैं।
You may also like
Vaishakh Month 2025 : वैशाख मास में जरूरी हैं ये कार्य, इन कार्यों से जल्द चमक सकती है आपकी किस्मत
सुप्रीम कोर्ट ने मध्य प्रदेश सरकार को दिया बड़ा झटका, पुलिस कांस्टेबल भर्ती में दो हफ्ते में होगी नियुक्ति!
भारतीय रेलवे स्टेशनों पर समुद्र तल से ऊंचाई का महत्व
15 साल बाद राजस्थान में इस रूट पर फिर से दौड़ेंगी ट्रेन, यहां फटाफट चेक करे टाइम, स्टॉपेज और शेड्यूल
2025 Bajaj Platina 110 Unveiled: Bold New Look, Enhanced Mileage, and Upgraded Performance