Next Story
Newszop

'घर में अकेली हूं, गिरूंगी तो पता नहीं...', उषा नाडकर्णी 79 की उम्र में रही रही हैं अकेली, रोकर बयां किया दर्द

Send Push
अंकिता लोखंडे ने इंडस्ट्री में 16 साल पूरे कर लिए हैं। वह 'लाफ्टर शेफ्स 2' में तो नजर आ ही रही हैं। साथ ही वह यूट्यूब चैनल भी चला रही हैं, जिसमें वह ब्लॉगिंग करती हैं। लेटेस्ट वीडियो उन्होंने 'पवित्र रिश्ता' की अर्चना की तरह गेटअप लिया और ऑनस्क्रीन सास उषा ताई के दिखाई दीं। 2009 में आए इस शो से ही अंकिता लोखंडे ने डेब्यू किया था। इसमें सुशांत सिंह राजपूज भी नजर आए थे। वीडियो में उषा नाडकर्णी और अंकिता ने ढेर सारी बातें कीं, जिसमें एक ऐसा पल आया, जब आंखे नम हो गईं।



अंकिता लोखंडे ने मुंबई वाले घर पर एक शानदार पार्टी रखी थी, जिसमे उषा नाडकर्णी को इन्वाइट किया था, जो पर्दे पर सविता देशमुख के रोल में नजर आई थीं। दोनों का रीयूनियन लोगों को खूब पसंद आया। सेट से जुड़ी बातें इन्होंने वीडियोमें शेयर कीं। 2 जून को YT पर शेयर किए गए वीडियो में उषा ताई ने बताया कि 79 की उम्र में भी वह मुंबई जैसे महानगर में अकेली रहती हैं।



उषा ताई घर पर रहती हैं अकेली

उषा ताई ने बताया, 'घर में अकेली हूं ना, डर लगता है मैं गिरुंगी, किसी को मालूम नहीं पड़ेगा। पिछले साल 30 जून को मेरे भाई का निधन हो गया था। अगर उसे पता चलता था कि मैं किसी मुश्किल में हूं, तो वह दौड़कर मेरे पास आता। अब, मैं किसे बताऊं?' इतना कहते ही वह रो पड़ीं। उनकी आंखों से आंसू छलक उठे। वहीं, अंकिता और विक्की जैन इनकी बातें ध्यान से सुनते दिखे।



अंकिता लोखंडे को याद आए सुशांत सिंह राजपूत

अंकिता लोखंडे ने उषा की तारीफ करते हुए कहा, 'आई बहुत ज्यादा मजबूत हैं। वह अकेले रहती हैं। वह इतने सारों से अकेली रहती हैं। मैं बहुत सारों से आई को देख रही हूं।' सुशांत सिंह राजपूत को याद कर एक्ट्रेस बोलीं, 'सुशांत इतना अच्छा एक्टर था। वह मुझे बहुत मदद करता था क्योंकि जब मैं सभी एक्टर्स के सामने जाती थी, मुझे बहुत डर लगता था कि मैं कैसे इतने बड़े-बड़े सीन करु। वह मुझे सिखाता था।'

Loving Newspoint? Download the app now