एक्टर अभिषेक बजाज इस वक्त 'बिग बॉस 19' में अपनी पर्सनल लाइफ के कारण चर्चा बटोर रहे हैं। उनकी एक्स वाइफ आकांक्षा जिंदल बाहर जमकर इंटरव्यूज दे रही हैं और एक्टर पर आरोप लगा रही हैं। शो में जब सलमान खान ने इशारों-इशारों में बताया कि ऐसा कुछ हो रहा है तो उन्होंने एक्स वाइफ को सोशल पैरासाइट कहा। इसके अलावा, अब वह भावुक भी हो गए। जिसका प्रोमो जारी किया गया है।
अशनूर कौर और अभिषेक बजाज घर के एक कोने में रात के अंधेरे में बैठे नजर आते हैं। वहां एक्टर पूछते हैं कि 'कभी प्यार हुआ है?' तो अशनूर कहती हैं, 'नहीं, लेकिन होगा। आई लव लव।' फिर अभिषेक बोले, 'मुझे हुआ था। लव में आपको सब अच्छा लगता है। सब। मूवी में जैसे होता है न कि पीछे गाने बजते हैं, एक्चुअल में होता है। सबसे बड़ा इमोशन प्यार ही है।'
अभिषेक बजाज ने कहा- जान निकल जाती है
अशनूर ने कहा, 'एक समय बाद इंसान जो भी करता है, वो प्यार के लिए ही तो करता है।' तो एक्टर ने जवाब दिया, 'तुझे पता है, सबसे बुरी फीलिंग क्या होती है?' एक्ट्रेस ने पूछा, 'क्या?' तो वह बोले, 'वही इंसान आपका दिल तोड़े। जान निकल जाती है पता है। प्लास्टिक की बोतल देखी है? उसको क्रश कर दो, जिधर से पानी निकलता है, वैसे जान निकलती है आपकी।'
आकांक्षा जिंदल लगा रही हैं आरोप
इस बातचीत के दौरान अभिषेक की आंखें नम हो जाती हैं। इससे ये प्रतीत होता है कि वह अपनी एक्स वाइफ पर धोखा देने के आरोप लगा रहे हैं। जबकि मीडिया से बातचीत में वह एक्टर को ही दगाबाज बोल रही हैं। उन्होंने लेटेस्ट पोस्ट में भी लिखा, 'वह सिर्फ अच्छा बनने का दिखावा करता है और वही कहता है जो लोग सुनना चाहते हैं। वह जिंदगी भर सच्चाई छिपाता रहा है - यही असली वजह है कि हमने तलाक ले लिया। उसने मुझे और दूसरी महिलाओं को भी दुख पहुँचाया है।'
अशनूर कौर और अभिषेक बजाज घर के एक कोने में रात के अंधेरे में बैठे नजर आते हैं। वहां एक्टर पूछते हैं कि 'कभी प्यार हुआ है?' तो अशनूर कहती हैं, 'नहीं, लेकिन होगा। आई लव लव।' फिर अभिषेक बोले, 'मुझे हुआ था। लव में आपको सब अच्छा लगता है। सब। मूवी में जैसे होता है न कि पीछे गाने बजते हैं, एक्चुअल में होता है। सबसे बड़ा इमोशन प्यार ही है।'
अभिषेक बजाज ने कहा- जान निकल जाती है
अशनूर ने कहा, 'एक समय बाद इंसान जो भी करता है, वो प्यार के लिए ही तो करता है।' तो एक्टर ने जवाब दिया, 'तुझे पता है, सबसे बुरी फीलिंग क्या होती है?' एक्ट्रेस ने पूछा, 'क्या?' तो वह बोले, 'वही इंसान आपका दिल तोड़े। जान निकल जाती है पता है। प्लास्टिक की बोतल देखी है? उसको क्रश कर दो, जिधर से पानी निकलता है, वैसे जान निकलती है आपकी।'
आकांक्षा जिंदल लगा रही हैं आरोप
इस बातचीत के दौरान अभिषेक की आंखें नम हो जाती हैं। इससे ये प्रतीत होता है कि वह अपनी एक्स वाइफ पर धोखा देने के आरोप लगा रहे हैं। जबकि मीडिया से बातचीत में वह एक्टर को ही दगाबाज बोल रही हैं। उन्होंने लेटेस्ट पोस्ट में भी लिखा, 'वह सिर्फ अच्छा बनने का दिखावा करता है और वही कहता है जो लोग सुनना चाहते हैं। वह जिंदगी भर सच्चाई छिपाता रहा है - यही असली वजह है कि हमने तलाक ले लिया। उसने मुझे और दूसरी महिलाओं को भी दुख पहुँचाया है।'
You may also like

Ek Deewane Ki Deewaniyat: बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन जारी

चूना खाने के अद्भुत स्वास्थ्य लाभ: 15 दिनों में 12 रोगों से छुटकारा

बेंगलुरु में चालान से बचने के लिए व्यक्ति ने पहना कढ़ाई, वीडियो हुआ वायरल

इंदौर में आधी रात 'ऑपरेशन क्लीन', राऊ में ज्वलनशील केमिकल और 40 हजार टायरों का अवैध भंडारण, 10 फैक्ट्रियों पर ताला

बिहार में अजगर की दहशत: 20 फीट लंबा अजगर पकड़ा गया




