Next Story
Newszop

लाफ्टर शेफ्स 2: एल्विश यादव ने ग्रहों की महादशा को लेकर हुई भविष्यवाणी को बताया गलत, पत्नी के बारे में पूछा सवाल

Send Push
यूट्यूबर और 'बिग बॉस ओटीटी 2' विनर एल्विश यादव इन दिनों 'लाफ्टर शेफ्स सीजन 2' में नजर आ रहे हैं। यहां उनकी जोड़ी पहले अब्दु रोजिक के साथ देखने को मिली थी और अब वह करण कुंद्रा के साथ पकवान बनाकर स्टार जीत रहे हैं। शो के लेटेस्ट प्रोमो में उनके जीवन की ग्रह-दशा को लेकर ज्योतिषों ने भविष्यवाणी की, तो राव साहब ने उनकी ज्योतिषी की पोल खोल दी। दरअसल, एल्विश यादव का विवादों से पुराना नाता रहा है। वह सांपों के जहर की तस्करी के आरोप में जेल भी जा चुके हैं। ईडी की पूछताछ से लेकर तमाम मामले उनके खिलाफ दर्ज हैं। ऐसे में 'लाफ्टर शेफ्स 2' में आए दो ज्योतिषों संजीव ठाकुर और साक्षी ठाकुर ने सभी कंटेस्टेंट्स की पर्सनल लाइफ के बारे में भविष्यवाणी की। पहले अंकिता-विक्की के बेबी के बारे में कहा था कि एक्ट्रेस का बेबी इस साल होगा लेकिन विक्की भैया के बच्चे होने में देरी है, जिसके बाद उनकी ही ज्योतिष विद्या पर सवाल खड़े हो गए थे। एल्विश ने ज्योतिष की भविष्यवाणी को झुठलायाअब कुछ ऐसा ही एल्विश यादव के साथ हुआ। प्रोमो में संजीव ठाकुर ने राव साहब से कहा, 'एल्विश अपनी शर्ट के ऊपर के बटन बंद करके रखना।' तो उन्होंने अपनी टी-शर्ट दिखाते हुए कहा, 'इसमें तो बटन ही नहीं है।' तो ज्योतिष ने कहा वह जब भी पहनें तो बंद करके रखें, 'एल्विश आपके शनि की महादशा जनवरी, 2024 से लगी है।' इस पर कंटेस्टेंट ने कहा, 'नहीं नहीं, मेरी महादशा गुरु की चल रही है 2039 तक, उसके बाद 16 साल की चलेगी शनि की।' कृष्णा ने एल्विश के बारे में भविष्यवाणी सुनकर कहाइसके बाद कृष्णा ने कहा, 'मैंने तो पहले ही बोला था कि एल्विश के आगे कोई बोल सकता है क्या? ये अपनी महादशा खुद ही क्रिएट करता है।' एल्विश ने बताया कि उन्हें इस बात की जानकारी पहले से ही है। फिर उन्होंने ज्योतिषों से पूछा कि उनके जीवन में कोई लड़की कब आएगी? ये सुनकर भारती और कृष्णा हैरान हो जाते हैं क्योंकि राव साहब ने बताया था कि वह किसी को डेट कर रहे हैं। एल्विश यादव को मिलेगी अच्छी पत्नीखैर। ज्योतिष संजीव ने बताया, 'बहुत अच्छी वाइफ मिलेगी। दूध देने वाली गाय....।' ये सुनकर एल्विश हंसते हुए शरमाकर कहते हैं, 'ये क्या कह रहे हैं यार...।' फिर कृष्णा बताते हैं कि मतलब धन-दौलत पैसा होगा घर में। तो एल्विश बोले कि अच्छा वो वाला। फिर कॉमेडियन ने कहा, 'ये ऐसा न हो कि गाय से शादी कर ले जाकर वहां पर।'
Loving Newspoint? Download the app now