'बिग बॉस 19' में अमल मलिक के लिए हर जगह बिछ जानेवालीं तान्या ने अपने हाथ-पैर समेटने की कोशिश में लगी हुई हैं। ये कोशिश ऐसी है जिन्हें वो बार-बार शब्दों में बयान भी किया करती हैं। तान्या अमल को लेकर नीलम के सामने खुद को एक्सप्लेन करती दिख रही हैं। तान्या नीलम से कहती दिख रही हैं, 'तू अंदर गई थी तो मैम मेरे से कह रही थीं कि मुझे भी ऐसा लग रहा था कि तुम्हारी अमाल की लाइकिंग है।
नीलम कहती हैं, 'जरूरत से ज्यादा केयर कर रहे थे।' तान्या कहती हैं, 'मेरा ये है सही टाइम पर स्टेप बैक ले लिया न ये जरूरी है। मेरी आंखे खुली ये जरूरी था।' नीलम कहती हैं, 'वो तुमको एक-दो बार मना भी करता था कि मेरे कपड़े प्रेस वगैरह मत करो। फिर तुमने लगातार वो सब चीज किया। ओवर केयर करना किसी के लिए तो वहां पर क्यों नहीं रुकती थी।'
नीलम बोलीं- मुझे जस्टिफाई मत कर तान्या
तान्या कहती हैं, 'फ्रेंडशिप में एक बॉन्ड होता है जब आप अधिकार से कहते हो कि यार ये मत पहन, ये पहन ले, ज्यादा अच्छा लगेगा। बाकी किसी की ओवरकेयर करना किसी को कहना कि मैं तेरे साथ हूं या किसी को कहना कि तुम अच्छे लग रहे हो, इसमें कुछ बुराई नहीं है।' नीलम कहती हैं, 'वो तुम्हारा ओपनियन है, बहुत लोगों का ओपनियिन अलग ही है इस मैटर पर। मुझे जस्टिफाई मत कर तान्या, मुझे तुमसे जस्टिफिकेशन तुमसे नहीं चाहिए।' तान्या कहती हैं- कब कोई मुझे समझ पाएगा यार। नीलम ने कहा- इस घर में कोई नहीं समझ पाएगा तान्या।
घर में लौट आए हैं प्रणित
वहीं 'बिग बॉस 19' में आज सबके चेहरे पर अचानक तब खौफ आ गया, जब स्टोर रूम में रैक पर नीलम ने किसी को लेटे हुए देखा। हालांकि, नीलम पहले तो देखकर चीख पड़ती है कि वहां कौन है, कोई तो है, वहां कोई लेटा हुा है। वहीं अभिषेक बजाज और गौरव खन्ना को लगता है प्रणित आ गए हैं। जब फरहाना झांकती हैं और उनकी हवाइयां उड़ जाती हैं। इतने में मृदुल दौड़कर जाते हैं और चिल्लाते हुए प्रणित को पकड़ लेते और कहते हैं- मेरी जान। अभिषेक भी कहते हैं- मेरी जान। फरहाना और तान्या कहती हैं- स्टोर रूम से वापस आ गया। कुछ लोगों के चेहरे पर खुशी साफ झलक रही है। अभिषेक कहते हैं- जाको राखे साइयां, मार सके न कोई। बिग बॉस कहते हैं- प्रणित जो मेडिकल रीजन से बाहर गए थे, अब ठीक होकर आ चुके हैं। वहीं प्रणित घर में आकर सबसे गले मिलते हैं और कुनिका के पैर छूते हैं। वहीं तान्या और फरहाना बाहर गार्डन एरिया में मुंह लटका कर बैठी हैं। तान्या पूछती हैं- फरहाना, तेरे से उसकी लड़ाई हुई है क्या? वो कहती हैं- हां।
फरहाना प्रणित पर ताने मारती है
फरहाना प्रणित पर ताने मारती है और कहती हैं- बेवकूफ वापस आ गया। प्रणित घरवालों से कहते हैं- ये बेवकूफ कहती हैं, मैं कोई वाइल्ड कार्ड थोड़ा न आया हूं, ये नहीं कि बीमार होकर वापस लौटा। तान्या किचन में काफी समय बाद प्रणित को वेलकम बैक कहती हैं। वहीं फरहाना अपनी ड्यूटी करने को तैयार नहीं हैं। वो कहती हैं- मैं काम अपमे हिसाब से करूंगी। अमल कहते हैं कि अगर 15-20 मिनट में तू काम नहीं करती है तो तुझे सुबह, दोपहर और रात का खाना नहीं मिलेगा। फरहाना कहती हैं- प्रणित कम से कम बिलो द बेल्ट नहीं था, यहां लोग बहुत नीचे गिरे हुए हैं।
मालती ने प्रणित के साथ की मस्ती
मालती प्रणित के साथ मस्ती करती दिखती हैं। वो उनसे टीशर्ट चेंज करने जाने को कहती हैं और उनका रास्ता रोक कर खड़ी हो जाती हैं। प्रणित कहते हैं- क्या हो गया है तेरे को? मालती कहती हैं- टाइम पास, सुबह से नहीं किया। वहीं फरहाना एक बार फिर अपनी ड्यूटी से इनकार करने लगती हैं। फरहाना अमल से शिकायत करती हैं कि जब मैंने अपनी ड्यूटी की तो मुझे नाश्ते के समय प्लेट धोने के लिए क्यों कहा। वो अमल से इस बारे में घरवालों से बातें करने कहती हैं। इसके बाद कुनिका बर्तन धोने के लिए तैयार हो जाती हैं। लेकिन इसपर भी फरहाना कुनिका से लड़ पड़ती हैं। तान्या भी अपनी ड्यूटी करने के लिए वक्त मांगती हैं। अमल कहते हैं, ' इस घर में चांटे मारना अलाउड नहीं है, वर्ना सबको दो-दो पड़ने चाहिए।' अमल कहते हैं- और कितना वक्त चाहिए, मैं यहीं बैठता हूं। तान्या कहती हैं- मैं बर्तन करना नहीं चाहती जब तुम वहां आसपास हो।
प्रणित ने फरहाना और तान्या को किया रोस्ट
प्रणित अपना स्टैंडअप कॉमेडी शो करते हैं, जिसमें वो फरहाना और तान्या को लेकर बातें करते हैं और उन्हें रोस्ट करते हैं। अब इस शो में फरहाना और तान्या को नहीं बुलाया गया। तान्या ने फरहाना से कहा- तुझे जाना है तो जाकर बैठ जा, मेरी सेल्फ रिस्पेक्ट की नाक बहुत लंबी है। एकता मैम ने फरहाना को नागिन में कास्टकिया तो ये कहती हैं- ये सब करने नहीं आई हूं मैं तो एकता ने कहा- जो ब्लैंकेट फोल्ड कर। वहीं कहा कि तान्या को फर्जी फिल्म में काम करना था और उसने कहा कि मेरी दुश्मनी भी खानदानी होती है और इन्होंने फरहाना से दोस्ती कर ली। प्रणित ने इसी रोस्ट के दौरान मालती को लेकर कुछ बातें कही और कहा कि अमल उनके बारे में उनके क्या कहते हैं। लोग ये सुनकर हंस पड़े और कहने लगे- तान्या की जगह मालती। वहीं मालती ने बाद में प्रणित से ये जानने की कोशिश की कि अमल को लेकर प्रणित क्या कहना चाह रहे थे।
नीलम कहती हैं, 'जरूरत से ज्यादा केयर कर रहे थे।' तान्या कहती हैं, 'मेरा ये है सही टाइम पर स्टेप बैक ले लिया न ये जरूरी है। मेरी आंखे खुली ये जरूरी था।' नीलम कहती हैं, 'वो तुमको एक-दो बार मना भी करता था कि मेरे कपड़े प्रेस वगैरह मत करो। फिर तुमने लगातार वो सब चीज किया। ओवर केयर करना किसी के लिए तो वहां पर क्यों नहीं रुकती थी।'
नीलम बोलीं- मुझे जस्टिफाई मत कर तान्या
तान्या कहती हैं, 'फ्रेंडशिप में एक बॉन्ड होता है जब आप अधिकार से कहते हो कि यार ये मत पहन, ये पहन ले, ज्यादा अच्छा लगेगा। बाकी किसी की ओवरकेयर करना किसी को कहना कि मैं तेरे साथ हूं या किसी को कहना कि तुम अच्छे लग रहे हो, इसमें कुछ बुराई नहीं है।' नीलम कहती हैं, 'वो तुम्हारा ओपनियन है, बहुत लोगों का ओपनियिन अलग ही है इस मैटर पर। मुझे जस्टिफाई मत कर तान्या, मुझे तुमसे जस्टिफिकेशन तुमसे नहीं चाहिए।' तान्या कहती हैं- कब कोई मुझे समझ पाएगा यार। नीलम ने कहा- इस घर में कोई नहीं समझ पाएगा तान्या।
घर में लौट आए हैं प्रणित
वहीं 'बिग बॉस 19' में आज सबके चेहरे पर अचानक तब खौफ आ गया, जब स्टोर रूम में रैक पर नीलम ने किसी को लेटे हुए देखा। हालांकि, नीलम पहले तो देखकर चीख पड़ती है कि वहां कौन है, कोई तो है, वहां कोई लेटा हुा है। वहीं अभिषेक बजाज और गौरव खन्ना को लगता है प्रणित आ गए हैं। जब फरहाना झांकती हैं और उनकी हवाइयां उड़ जाती हैं। इतने में मृदुल दौड़कर जाते हैं और चिल्लाते हुए प्रणित को पकड़ लेते और कहते हैं- मेरी जान। अभिषेक भी कहते हैं- मेरी जान। फरहाना और तान्या कहती हैं- स्टोर रूम से वापस आ गया। कुछ लोगों के चेहरे पर खुशी साफ झलक रही है। अभिषेक कहते हैं- जाको राखे साइयां, मार सके न कोई। बिग बॉस कहते हैं- प्रणित जो मेडिकल रीजन से बाहर गए थे, अब ठीक होकर आ चुके हैं। वहीं प्रणित घर में आकर सबसे गले मिलते हैं और कुनिका के पैर छूते हैं। वहीं तान्या और फरहाना बाहर गार्डन एरिया में मुंह लटका कर बैठी हैं। तान्या पूछती हैं- फरहाना, तेरे से उसकी लड़ाई हुई है क्या? वो कहती हैं- हां।
फरहाना प्रणित पर ताने मारती है
फरहाना प्रणित पर ताने मारती है और कहती हैं- बेवकूफ वापस आ गया। प्रणित घरवालों से कहते हैं- ये बेवकूफ कहती हैं, मैं कोई वाइल्ड कार्ड थोड़ा न आया हूं, ये नहीं कि बीमार होकर वापस लौटा। तान्या किचन में काफी समय बाद प्रणित को वेलकम बैक कहती हैं। वहीं फरहाना अपनी ड्यूटी करने को तैयार नहीं हैं। वो कहती हैं- मैं काम अपमे हिसाब से करूंगी। अमल कहते हैं कि अगर 15-20 मिनट में तू काम नहीं करती है तो तुझे सुबह, दोपहर और रात का खाना नहीं मिलेगा। फरहाना कहती हैं- प्रणित कम से कम बिलो द बेल्ट नहीं था, यहां लोग बहुत नीचे गिरे हुए हैं।
मालती ने प्रणित के साथ की मस्ती
मालती प्रणित के साथ मस्ती करती दिखती हैं। वो उनसे टीशर्ट चेंज करने जाने को कहती हैं और उनका रास्ता रोक कर खड़ी हो जाती हैं। प्रणित कहते हैं- क्या हो गया है तेरे को? मालती कहती हैं- टाइम पास, सुबह से नहीं किया। वहीं फरहाना एक बार फिर अपनी ड्यूटी से इनकार करने लगती हैं। फरहाना अमल से शिकायत करती हैं कि जब मैंने अपनी ड्यूटी की तो मुझे नाश्ते के समय प्लेट धोने के लिए क्यों कहा। वो अमल से इस बारे में घरवालों से बातें करने कहती हैं। इसके बाद कुनिका बर्तन धोने के लिए तैयार हो जाती हैं। लेकिन इसपर भी फरहाना कुनिका से लड़ पड़ती हैं। तान्या भी अपनी ड्यूटी करने के लिए वक्त मांगती हैं। अमल कहते हैं, ' इस घर में चांटे मारना अलाउड नहीं है, वर्ना सबको दो-दो पड़ने चाहिए।' अमल कहते हैं- और कितना वक्त चाहिए, मैं यहीं बैठता हूं। तान्या कहती हैं- मैं बर्तन करना नहीं चाहती जब तुम वहां आसपास हो।
प्रणित ने फरहाना और तान्या को किया रोस्ट
प्रणित अपना स्टैंडअप कॉमेडी शो करते हैं, जिसमें वो फरहाना और तान्या को लेकर बातें करते हैं और उन्हें रोस्ट करते हैं। अब इस शो में फरहाना और तान्या को नहीं बुलाया गया। तान्या ने फरहाना से कहा- तुझे जाना है तो जाकर बैठ जा, मेरी सेल्फ रिस्पेक्ट की नाक बहुत लंबी है। एकता मैम ने फरहाना को नागिन में कास्टकिया तो ये कहती हैं- ये सब करने नहीं आई हूं मैं तो एकता ने कहा- जो ब्लैंकेट फोल्ड कर। वहीं कहा कि तान्या को फर्जी फिल्म में काम करना था और उसने कहा कि मेरी दुश्मनी भी खानदानी होती है और इन्होंने फरहाना से दोस्ती कर ली। प्रणित ने इसी रोस्ट के दौरान मालती को लेकर कुछ बातें कही और कहा कि अमल उनके बारे में उनके क्या कहते हैं। लोग ये सुनकर हंस पड़े और कहने लगे- तान्या की जगह मालती। वहीं मालती ने बाद में प्रणित से ये जानने की कोशिश की कि अमल को लेकर प्रणित क्या कहना चाह रहे थे।
You may also like

गुलदार ने किया हमला, दहशत में स्थानीय लोग

रांची विवि के कुलपति नियुक्ति पर हो रही देरी पर चेंबर ने जताई चिंता

उत्पाद विभाग की बड़ी कार्रवाई, 60 लाख की विदेशी शराब जब्त

फर्जी ट्रेडिंग फाइनेंस का झांसा देकर 3.75 करोड़ रुपये की ठगी करने वाला साइबर अपराधी गिरफ्तार

गीता ज्ञान प्रतियोगिता में व्यापक भागीदारी करें सुनिश्चित : मुख्यमंत्री डॉ. यादव




