इस्लामाबाद: भारत और अफगानिस्तान की दोस्ती से पाकिस्तान बौखलाया हुआ है। पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने तालिबान पर दिल्ली के इशारे पर काम करने का आरोप लगाया है। आसिफ ने धमकी दी है कि इस्लामाबाद पर किसी भी हमले का करारा जवाब दिया जाएगा, जो 50 गुना ज्यादा बड़ा होगा। पाकिस्तानी न्यूज चैनल जियो न्यूज के एक कार्यक्रम में आसिफ ने काबुल के तालिबान शासन के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली और उसे भारत की कठपुतली कहा। आसिफ की टिप्पणी अफगान तालिबान की धमकी के बाद आई है, जिसमें कहा गया है कि अगर अफगानिस्तान के किसी हिस्से में हमला होता है तो इस्लामाबाद को निशाना बनाया जाएगा।
काबुल को बताया दिल्ली की कठपुतली
आसिफ ने कार्यक्रम में कहा, काबुल में कठपुतली का तमाशा चलाने वाले और कठपुतली का तमाशा करने वाले लोग दिल्ली से नियंत्रित हैं। आसिफ की तिलमिलाहट का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने यह तक कह दिया कि भारत पश्चिमी सीमा पर अपनी हार की भरपाई करने के लिए अफगानिस्तान का इस्तेमाल कर रहा है। तालिबान की धमकियों का जवाब देते हुए उन्होंने कहा, अगर अफगानिस्तान ने इस्लामाबाद की तरफ आंख उठाई तो हम उसकी आंखें निकाल लेंगे।'
बातचीत की नाकामी का भारत पर फोड़ा ठीकरा
आसिफ ने तुर्की में पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच हालिया वार्ता के विफल होने के लिए भी अफगान पक्ष और भारत को जिम्मेदार ठहराया। आसिफ ने कहा जब भी हम किसी समझौते के करीब पहुंचते और वार्ताकार काबुल पहुंचते, तो हस्तक्षेप होता और समझौता वापस ले लिया जाता। उन्होंने अफगान प्रतिनिधिमंडल की बातचीत के लिए तारीफ की लेकिन काबुल पर भारत के असर में आकर बाधा डालने का आरोप लगाया।
आसिफ ने कहा कि भारत पाकिस्तान के साथ कम तीव्रता वाला युद्ध लड़ना चाहता है। इसके लिए वह काबुल का इस्तेमाल कर रहा है। इसके पहले तुर्की और कतर की मध्यस्थता में पाकिस्तान और अफगान तालिबान के बीच सोमवार को हुई बातचीत बिना किसी सफलता के समाप्तह हो गई। हालांकि, मध्यस्थों ने कहा कि निरंतर बातचीत महत्वपूर्ण है। इसके पहले आसिफ ने चेतावनी दी थी कि अफगानिस्तान के साथ वार्ता नाकाम रहने पर अफगानिस्तान के साथ खुली जंग छिड़ सकती है।
काबुल को बताया दिल्ली की कठपुतली
आसिफ ने कार्यक्रम में कहा, काबुल में कठपुतली का तमाशा चलाने वाले और कठपुतली का तमाशा करने वाले लोग दिल्ली से नियंत्रित हैं। आसिफ की तिलमिलाहट का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने यह तक कह दिया कि भारत पश्चिमी सीमा पर अपनी हार की भरपाई करने के लिए अफगानिस्तान का इस्तेमाल कर रहा है। तालिबान की धमकियों का जवाब देते हुए उन्होंने कहा, अगर अफगानिस्तान ने इस्लामाबाद की तरफ आंख उठाई तो हम उसकी आंखें निकाल लेंगे।'
बातचीत की नाकामी का भारत पर फोड़ा ठीकरा
आसिफ ने तुर्की में पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच हालिया वार्ता के विफल होने के लिए भी अफगान पक्ष और भारत को जिम्मेदार ठहराया। आसिफ ने कहा जब भी हम किसी समझौते के करीब पहुंचते और वार्ताकार काबुल पहुंचते, तो हस्तक्षेप होता और समझौता वापस ले लिया जाता। उन्होंने अफगान प्रतिनिधिमंडल की बातचीत के लिए तारीफ की लेकिन काबुल पर भारत के असर में आकर बाधा डालने का आरोप लगाया।
आसिफ ने कहा कि भारत पाकिस्तान के साथ कम तीव्रता वाला युद्ध लड़ना चाहता है। इसके लिए वह काबुल का इस्तेमाल कर रहा है। इसके पहले तुर्की और कतर की मध्यस्थता में पाकिस्तान और अफगान तालिबान के बीच सोमवार को हुई बातचीत बिना किसी सफलता के समाप्तह हो गई। हालांकि, मध्यस्थों ने कहा कि निरंतर बातचीत महत्वपूर्ण है। इसके पहले आसिफ ने चेतावनी दी थी कि अफगानिस्तान के साथ वार्ता नाकाम रहने पर अफगानिस्तान के साथ खुली जंग छिड़ सकती है।
You may also like

कौन थीं मेहरून्निसा बेगम? दो शादी, भारत-पाकिस्तान की संस्कृति से जुड़ाव, रामपुर की नवाबजादी के बारे में जानिए

साउथ कोरिया में 'शांतिदूत' ट्रंप को ताज और 'ग्रैंड ऑर्डर ऑफ मुगुंगवा' सम्मान

चित्रकूट के कोषागार घोटाले में 15 आरोपी गिरफ्तार कर भेजे गए जेल, पेंशन के नाम पर करोड़ों का घोटाला

दानापुर विधानसभा सीट पर उम्मीदवारों के साथ जनता का लिटमस टेस्ट, अग्नि परीक्षा के भंवर में रामकृपाल और रीतलाल यादव

लव लेटर से शुरू हुई प्रेम कहानी आंसुओं में बदल गई... बाल विवाह, गांव-समाज... रुला देगा भोजपुरी फिल्म का ट्रेलर




