अगली ख़बर
Newszop

सबके सामने मत पूछो... पाकिस्तान के सीक्रेट हाइपरसोनिक मिसाइल टेस्ट पर ख्वाजा आसिफ ने बढ़ाया सस्पेंस, क्या है सच्चाई

Send Push
इस्लामाबाद: पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने हाइपरसोनिक बैलिस्टिक मिसाइल के टेस्ट से जुड़ी अटकलों को तेज कर दिया है। ख्वाजा ने मिसाइल के टेस्ट खंडन नहीं करते हुए कहा कि वह इस बारे में सार्वजनिक रूप से कुछ नहीं कहेंगे। हालांकि उन्होंने टेस्ट की पुष्टि भी नहीं की लेकिन उनके अस्पष्ट जवाब ने कई तरह की बातों को जन्म दिया है। कई लोग सवाल कर रहे हैं कि क्या सचमुच पाकिस्तान ने मिसाइल टेस्ट किया है।

समा टीवी के एक कार्यक्रम में आसिफ से पूछा गया था कि देश में पाकिस्तान आर्मी के इस सप्ताह की शुरुआत में सीक्रेट मिसाइल परीक्षण करने की चर्चा है। आप रक्षा मंत्री के तौर पर बताएं कि इसमें कितनी सच्चाई है। इस पर आसिफ ने कहा, 'ये सारे सवाल यहां मत पूछिए। ऐसी बातें निजी तौर पर पूछिए। इस पर सार्वजनिक रूप से चर्चा नहीं हो सकती है।'



क्यों शुरू हुई अटकलेंपाकिस्तान के हाइपरसोनिक मिसाइल परीक्षण की अटकलें तब शुरू हुईं, जब इस हफ्ते क्वेटा के निवासियों ने एक तश्तरीनुमा बादल आसमान में देखा। मंगलवार (28 अक्टूबर) की सुबह क्वेटा और बलूचिस्तान के आसपास के इलाकों में दुर्लभ लेंटिकुलर बादल देखे जाने की बात कई लोगों ने कही। इसे कई लोगों ने सीक्रेट मिसाइल टेस्ट बताया।


इस पर पाकिस्तान सरकार की ओर से कोई बयान ना आने की वजह से अफवाहों का बाजार गर्म हो गया। हालांकि शुरुआत में आसिफ से इन खबरों को महज अटकलें बताकर खारिज कर दिया था। इसके बाद टेलीविजन इंटरव्यू के दौरान उन्होंने इसका सीधा जवाब ना देकर एक नई बहस को जन्म दे दिया है। हालांकि एक्सपर्ट ने आसमान में दिखे बादलों को एक मौसमी घटना बताकर मिसाइल टेस्ट की बात खारिज की है।

पाकिस्तान बढ़ा रहा ताकतपाकिस्तान के मिसाइल टेस्ट के दावों पर दुनिया का ध्यान गया है। इसकी वजह पाकिस्तान का हालिया रुख है। पाकिस्तान में मई में भारत के साथ हुए सैन्य संघर्ष के बाद अपनी फौजी ताकत को लेकर चिंता दिखी है। पाकिस्तान ने बीते कुछ समय में अपने हथियार बढ़ाने और सैन्य ताकत को मजबूत करने के लिए कई कदम उठाए हैं। ऐसे में सोशल मीडिया पर मिसाइल टेस्ट की अपुष्ट खबरें तेजी से वायरल हो गईं।
न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें