वॉशिंगटन: न्यूयॉर्क के मेयर चुनाव के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जोहरान ममदानी जनमत सर्वेक्षणों में अपनी बढ़त बनाए हुए हैं। ममदानी के मेयर बनने की संभावना पर डोनाल्ड ट्रंप का गुस्सा बढ़ता जा रहा है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि अगर जोहरान ममदानी मंगलवार को होने वाले न्यूयॉर्क सिटी के मेयर का चुनाव जीत जाते हैं तो वह न्यूयॉर्क का फेडरल फंड रोक देंगे। ट्रंप ने ममदानी की जीत की संभावना को एक खराब संकेत कहा है। ट्रंप के बयान से चुनाव नतीजों पर असर पड़ने की बात भी कही जा रही है।
ट्रंप ने सोमवार को अपने ट्रुथ सोशल प्लेटफॉर्म पर स्पष्टतौर पर लिखा, 'अगर ममदानी चुनाव जीत जाते हैं तो फिर इसकी बहुत कम संभावना है कि मैं संघीय निधियों में आवश्यक न्यूनतम राशि के अलावा कोई और योगदान दूंगा।' यानी अमेरिका की सरकार से न्यूयॉर्क को मिलने वाला ज्यादातर पैसा रोक दिया जाएगा। ट्रंप ने कहा कि अगर न्यूयॉर्क एक कम्युनिस्ट (ममदानी) के हाथ में चला गया, तो वहां भेजा जाने वाला पैसा बेकार जाएगा।
ममदानी को बढ़त चुनाव सर्वेक्षणों में ममदानी न्यूयॉर्क के पूर्व गवर्नर और निर्दलीय उम्मीद एंड्रयू कुओमो और रिपब्लिकन कैंडिडेट गार्जियन एंजेल्स के संस्थापक कर्टिस स्लीवा से आगे चल रहे हैं। सोमवार को आए नवीनतम रियलक्लियरपॉलिटिक्स सर्वेक्षणों के अनुसार, ममदानी 45.8 प्रतिशत मतों के साथ आगे चल रहे हैं। वह कुओमो के 31.1 प्रतिशत से 14.7 अंकों की बढ़त और स्लीवा के 17.3 प्रतिशत से 28.5 अंकों की बढ़त बनाए हुए हैं।
सोमवार को चुनाव प्रचार के आखिरी दिन मेयर पद के उम्मीदवारों ने तीखी बहसों और सोशल मीडिया पर आलोचनाओं के बीच न्यूयॉर्क शहर की दौड़ लगाई। न्यूयॉर्क सिटी बोर्ड ऑफ इलेक्शन के अनुसार, मेयर पद की इस दौड़ ने वैश्विक स्तर पर व्यापक ध्यान आकर्षित किया है। चुनाव में पिछले नौ दिनों में रिकॉर्ड 735,317 शुरुआती वोट डाले गए हैं, जो 2021 के चुनाव के कुल वोटों से चार गुना से ज्यादा है।
न्यूयॉर्क सिटी के मेयर चुनाव पर दुनिया की नजर लगने की एक बड़ी वजह ममदानी का चुनाव लड़ना है। जोहरान ममदानी ने अपने चुनाव लड़ने के स्टाइल और ट्रंप की ओर से उनके तीखे विरोध ने दुनियाभर की नजर इस चुनाव पर लगा दी है। ममदानी अगर जीतते हैं तो वह अफ्रीका में जन्मे और दक्षिण एशियाई मूल के पहले मेयर होंगे। वह न्यूयॉर्क सिटी के पहले मुस्लिम मेयर भी बनेंगे।
ट्रंप ने सोमवार को अपने ट्रुथ सोशल प्लेटफॉर्म पर स्पष्टतौर पर लिखा, 'अगर ममदानी चुनाव जीत जाते हैं तो फिर इसकी बहुत कम संभावना है कि मैं संघीय निधियों में आवश्यक न्यूनतम राशि के अलावा कोई और योगदान दूंगा।' यानी अमेरिका की सरकार से न्यूयॉर्क को मिलने वाला ज्यादातर पैसा रोक दिया जाएगा। ट्रंप ने कहा कि अगर न्यूयॉर्क एक कम्युनिस्ट (ममदानी) के हाथ में चला गया, तो वहां भेजा जाने वाला पैसा बेकार जाएगा।
ममदानी को बढ़त चुनाव सर्वेक्षणों में ममदानी न्यूयॉर्क के पूर्व गवर्नर और निर्दलीय उम्मीद एंड्रयू कुओमो और रिपब्लिकन कैंडिडेट गार्जियन एंजेल्स के संस्थापक कर्टिस स्लीवा से आगे चल रहे हैं। सोमवार को आए नवीनतम रियलक्लियरपॉलिटिक्स सर्वेक्षणों के अनुसार, ममदानी 45.8 प्रतिशत मतों के साथ आगे चल रहे हैं। वह कुओमो के 31.1 प्रतिशत से 14.7 अंकों की बढ़त और स्लीवा के 17.3 प्रतिशत से 28.5 अंकों की बढ़त बनाए हुए हैं।
सोमवार को चुनाव प्रचार के आखिरी दिन मेयर पद के उम्मीदवारों ने तीखी बहसों और सोशल मीडिया पर आलोचनाओं के बीच न्यूयॉर्क शहर की दौड़ लगाई। न्यूयॉर्क सिटी बोर्ड ऑफ इलेक्शन के अनुसार, मेयर पद की इस दौड़ ने वैश्विक स्तर पर व्यापक ध्यान आकर्षित किया है। चुनाव में पिछले नौ दिनों में रिकॉर्ड 735,317 शुरुआती वोट डाले गए हैं, जो 2021 के चुनाव के कुल वोटों से चार गुना से ज्यादा है।
न्यूयॉर्क सिटी के मेयर चुनाव पर दुनिया की नजर लगने की एक बड़ी वजह ममदानी का चुनाव लड़ना है। जोहरान ममदानी ने अपने चुनाव लड़ने के स्टाइल और ट्रंप की ओर से उनके तीखे विरोध ने दुनियाभर की नजर इस चुनाव पर लगा दी है। ममदानी अगर जीतते हैं तो वह अफ्रीका में जन्मे और दक्षिण एशियाई मूल के पहले मेयर होंगे। वह न्यूयॉर्क सिटी के पहले मुस्लिम मेयर भी बनेंगे।
You may also like

Tax on Lottery: सब्जी बेचने वाले ने जीती पंजाब स्टेट की ₹11 करोड़ की लॉटरी, कितना देना होगा इनकम टैक्स?

AFCAT 01/2026 Notification: इंडियन एयरफोर्स एफकैट भर्ती का नोटिफिकेशान जारी, इस डेट से शुरू हो रहे फॉर्म

मध्य प्रदेश में किसानों को 10 घंटे बिजली मिलेगी, आदेश नहीं मानने वालों पर कार्रवाई तय : सीएम मोहन यादव

Sherlyn Chopra Sexy Video : एक्ट्रेस के सेक्सी वीडियो ने फैंस के दिलों में मचाई खलबली, वीडियो देख फैंस ने कहा- आग लगा दी

IND vs AUS 4th T20 Date: भारत-ऑस्ट्रेलिया का चौथा टी20 मैच कब और कहां खेला जाएगा, कैसे देखें Live?




