अगली ख़बर
Newszop

ENG W vs SA W Highlights: साउथ अफ्रीका ने पहली बार फाइनल में बनाई जगह, इंग्लैंड को एकतरफा मुकाबले में रौंदा, ट्रॉफी अब एक कदम दूर

Send Push
नई दिल्ली: साउथ अफ्रीका की महिला टीम और इंग्लैंड की महिला टीम के बीच वर्ल्ड कप 2025 का सेमीफाइनल मैच खेला गया। इस मुकाबले को साउथ अफ्रीका की महिला टीम ने बड़ी आसानी के साथ जीत लिया और उन्होंने फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। साउथ अफ्रीका ने इस मुकाबले में सभी विभागों में काफी शानदार प्रदर्शन किया, फिर चाहे वो बल्लेबाजी हो, गेंदबाजी हो या फिर फील्डिंग हो। साउथ अफ्रीका अब अपने सपने से सिर्फ एक कदम की दूरी पर है। उन्होंने सेमीफाइनल मैच में इंग्लैंड को 125 रन से हराया है।

वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में पहली बार साउथ अफ्रीका की एंट्री
साउथ अफ्रीका का क्रिकेट में इतिहार काफी पूराना रहा है, लेकिन उनकी महिला टीम हो या पुरुष टीम आज तक कभी भी वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में नहीं पहुंची थी। उनकी टीम सेमीफाइनल में तो कई बार पहुंची, लेकिन यह पहला मौका है जब वह फाइनल में खेलेंगे। साउथ अफ्रीका की महिला टीम के पास अब काफी अच्छा मौका है कि वह फाइनल मुकाबला जीतकर अपने देश के लिए इस खिताब को पहली बार जीते।


कैसा रहा सेमीफाइनल मैच का हाल

साउथ अफ्रीका की टीम ने इंग्लैंड के एकतरफा अंदाज में हराया है। इस मुकाबले में इंग्लैंड की महिला टीम टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया और इंग्लैंड के लिए यह फैसला गलत साबित हो गया। साउथ अफ्रीका ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 319 रन बनाए और इंग्लैंड को जीत के लिए मिला 320 रनों का विशाल लक्ष्य।


इस टारगेट का पीछा करने के लिए मैदान पर उतरी इंग्लैंड की महिला टीम की शुरुआत ही एकदम खराब रही। इंग्लैंड ने सिर्फ 1 रन के स्कोर पर अपने 3 विकेट खो दिए। इसके बाद चौथे विकेट के लिए 107 रनों की साझेदारी हुई, लेकिन साउथ अफ्रीकी गेंदबाजों ने दमदार वापसी करते हुए इंग्लैंड को 42.3 ओवर में 194 रन के स्कोर पर ऑलआउट कर दिया और इसी के साथ इंग्लैंड की महिला टीम का सफर वर्ल्ड कप में यही खत्म हो गया और फाइनल में पहुंच गई साउथ अफ्रीका। फाइनल में उनका सामना भारत या ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम से होगा। इन दोनों टीमों में सेमीफाइनल 2 जीतने वाली टीम फाइनल में पहुंचेगी। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सेमीफाइनल मैच 30 अक्टूबर को होगा।
न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें