Police Busted Sex Racket: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के हरदा जिले (Harda Distrcit) में पुलिस कर्मियों के ही सेक्स रैकेट (Sex Racket) चलाने का बड़ा मामला सामने आया है. यहां दो पुलिसकर्मी मिलकर अपने किराए के मकान में सेक्स रैकेट चला रहे थे.
वहीं, इस काले कारनामे में इनका साथ एक होमगार्ड का जवान भी दे रहा था . इसी बीच पुलिस को मिली सूचना पर की गई छापामार कार्रवाई में मौके से दोनों पुलिसकर्मियों सहित तीन महिलाओं को भी पकड़ा गया है. हालांकि, इस बीच होमगार्ड जवान भागने में कामयाब हो गया. मामले में आगे की जांच जारी है.
हरदा जिले के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में आने वाली गोपी कृष्णा कॉलोनी में सेक्स रैकेट चलाने वाले पुलिसकर्मियों सहित 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इनमें से एक पुलिसकर्मी ड्राइवर है, जिसने इस कॉलोनी में एक मकान किराए से ले रखा था. इसी मकान में यह सेक्स रैकेट चला रहा था. वहीं, दूसरा इसका एक आरक्षक साथी था. हालांकि, इनके साथ ही एक होमगार्ड जवान का भी नाम इस मामले में सामने आया है, जोकि पुलिस के पहुंचने की भनक लगते ही मौके से फरार हो गया.
कॉलोनी वासियों की शिकायत पर हुई कार्रवाई
दरअसल, लंबे समय से कॉलोनीवासी इनकी हरकतों से परेशान थे. इस दौरान रविवार को ज़ब तीन महिला और तीन पुरुष इस मकान के अंदर घुसते दिखे, तो कॉलोनी वासियो ने बाहर से ताला लगाकर पुलिस को सूचना दे दी. यह सूचना मिलते ही सिटी कोतवाली पुलिस ने मौक़े पर पहुंचकर 6 लोगों को गिरफ्तार कर थाने ले आई. इधर, मामला संज्ञान में आते ही एसपी ने दोनों पुलिस वालों को सस्पेंड कर दिया है. पकड़े गए पुलिसकर्मी की पहचान राजेश भूमरकर और कमलेश डोके के रूप में हुई है, जिनमें से राजेश ड्राइवर के पद पर है. वह इसी किराए के मकान में रहकर सेक्स रैकेट चला रहा था.
यह मामला संज्ञान में आते ही हरदा एडिशनल एसपी आरडी प्रजापति ने बताया कि एक चरित्रहीनता का मामला सामने आया था, जिसमें से एक आरक्षक चालक है और दूसरा आरक्षक है, जिनके घर में जाकर पुलिस ने जब तलाशी ली, तो वहां चरित्रहीनता का मामला पाये जाने पर दोनों पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है. मामले में आगे की कार्रवाई जारी है. इस मामले की जांच अजा डीएसपी को सौंपी गई है . साथ ही मौके से एक होमगार्ड जवान भाग गया था. उसका भी इस मामले में नाम आया है, जिसको लेकर होमगार्ड कमांडेंट को सूचना दी जाएगी और वे लोग उस पर अलग से कार्रवाई करेंगे.
You may also like
बुढ़ापे तक रहना है जवानतो खाओ मेथी दाना, मेथी दाना है संजीवनी
औचक निरीक्षण के दौरान गोशालाओं और स्वच्छता कार्यों में लापरवाही पर अधिकारियों को चेतावनी, एक लाख की पेनाल्टी
जम्मू कश्मीर : एनआईए ने आतंकी साजिश मामले में पाक हैंडलर समेत तीन आरोपियों के खिलाफ आरोपपत्र किया दाखिल
आर्थिक तंगी होगी दूर, खेती बनेगी लाभदायक, किसानों के लिए 5 सुपरहिट सरकारी योजनाओं का खजाना
सलमान खान की 'सिकंदर' ने 100 करोड़ क्लब में प्रवेश किया