PM Narendra Modi: वक्फ कानून आने के बाद देश में कुछ मुसलमानों के बीच भारी आक्रोश है। वक्फ संशोधन विधेयक संसद के बजट सत्र में पारित हुआ और उसके बाद राष्ट्रपति की अनुमति से बिल ने कानून का रूप लिया।
खैर, वक्फ कानून के बाद देश में केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार एक और बड़ा काम करने की तैयारी में है। ऐसा इसलिए कि पीएम नरेंद्र मोदी ने हरियाणा की रैली से खुद इसके संकेत दिए हैं।
पीएम नरेंद्र मोदी हरियाणा के हिसार दौरे पर गए हैं। यहां उन्होंने हिसार एयरपोर्ट का उद्घाटन किया और अयोध्या के लिए पहली फ्लाइट को हरी झंडी दिखाई। इसी कार्यक्रम में पीएम मोदी ने हरियाणा के अलग-अलग हिस्सों के लिए कई और परियोजनाओं की शुरुआत की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सेक्युलर सिविल कोड यानी यूनिफॉर्म सिविल कोड (UCC) की बात कही है।
उत्तराखंड में बीजेपी सरकार ने UCC लागू किया- PM मोदी
अपने भाषण में पीएम मोदी ने कहा- 'संविधान की भावना है कि सबके लिए एक जैसी नागरिक संहिता हो। इसे मैं सेक्युलर सिविल कोड कहता हूं। कांग्रेस ने इसे कभी लागू नहीं किया। उत्तराखंड में बीजेपी सरकार आने के बाद सेक्युलर सिविल कोड यानी समान नागरिकता संहिता लागू हुई। डंके की चोट पर लागू हुई और देश का दुर्भाग्य देखिए कि संविधान को जेब में रखकर बैठे हुए लोग, ये कांग्रेसी उसका भी विरोध कर रहे हैं।'
You may also like
आराध्या को पैदा करने के बाद फूलकर गुब्बारा हो गई थी ऐश्वर्या. लोग उड़ाते थे मजाक. ऐसे कम किया वजन ☉
“कई बार लड़कों की..” इस वजह से अपनी फिल्मों में एक्ट्रेस को छोटे कपड़े नहीं पहनने देते सलमान खान! खुद किया बड़ा खुलासा ☉
आखिर संबंध बनाते समय महिलाएं क्यों निकालती हैं आवाज़? सच्चाई जानने के बाद होश उड़ जायेंगे ☉
WATCH: ऋषभ पंत को मिली तगड़ी खुशखबरी, मयंक यादव LSG कैंप से जुड़े
कोरबा : भूविस्थापितों ने पहली बार एक साथ बन्द कराए सारे खदान, करोड़ों नुकसान की संभावना