जैसे ही साल का दूसरा हिस्सा शुरू होता है,टीवी की दुनिया में बस एक ही शो की चर्चा होने लगती है - बिग बॉस! सलमान खान का यह शो सिर्फ एक रियलिटी शो नहीं,बल्कि इमोशन,ड्रामा,लड़ाई और एंटरटेनमेंट का एक ऐसा कॉकटेल है,जिसका इंतजार दर्शकों को पूरे साल रहता है। इस साल, 'बिग बॉस19'को लेकर भी फैंस की उत्सुकता चरम पर है,और सबसे बड़ा सवाल यही है कि इस बार घर में कौन-कौन कैद होने वाला है?अभी तक चैनल की तरफ से कोई ऑफिशियल लिस्टতোजारी नहीं हुई है,लेकिन मीडिया में कुछ ऐसे बड़े और चौंकाने वाले नामों की चर्चा हो रही है,जिन्हें अगर बिग बॉस के घर में लाया गया,तो बवाल मचना तय है।देखें कौन-कौन बन सकता है'बिग बॉस19'का हिस्सा:गौरव खन्ना (अनुज कपाड़िया):यह नाम इस लिस्ट में सबसे बड़ा और सबसे चौंकाने वाला है।'अनुपमा'सीरियल से घर-घर में'अनुज कपाड़िया'के नाम से मशहूर हुए गौरव खन्ना की जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। उनका शांत और सुलझा हुआ स्वभाव बिग बॉस के घर के तूफानी माहौल में कैसे टिकेगा,यह देखना बेहद दिलचस्प होगा। अगर वे इस शो में आते हैं,तो यहTRPके सारे रिकॉर्ड तोड़ सकता है।अमाल मलिक:बॉलीवुड के टैलेंटेड और हैंडसम म्यूजिक कंपोजर अमाल मलिक का नाम भी इस लिस्ट में सामने आ रहा है। अमाल अपने बेबाक बयानों के लिए जाने जाते हैं। म्यूजिक इंडस्ट्री से जुड़े कई मुद्दों पर वे खुलकर अपनी राय रखते हैं। उनका यह तेज-तर्रार अंदाज बिग बॉस के घर में जरूर आग लगाएगा।सना मकबूल: 'खतरों के खिलाड़ी'जैसे रियलिटी शो में अपना दम दिखा चुकीं खूबसूरत एक्ट्रेस सना मकबूल भी इस बार बिग बॉस की कंटेस्टेंट बन सकती हैं। रियलिटी शो का अनुभव उनके बहुत काम आ सकता है।आमिर अली:टीवी के जाने-माने एक्टर आमिर अली का नाम भी चर्चा में है। उनकी पर्सनल लाइफ काफी सुर्खियों में रही है,और बिग बॉस का घर अक्सर ऐसे कंटेस्टेंट्स को पसंद करता है जिनकी जिंदगी में कुछ ड्रामा हो।इनके अलावा भी कई और टीवी और सोशल मीडिया स्टार्स के नाम सामने आ रहे हैं। हालांकि,हमें आखिरी लिस्ट के लिए तो शो के प्रीमियर का ही इंतजार करना होगा। लेकिन एक बात तो तय है,अगर ये सितारे सच में बिग बॉस के घर में कैद हुए,तो इस बार एंटरटेनमेंट का लेवल एकcran cranऊपर जाने वाला है।
You may also like
बीच फेरों में दुल्हे ने की शर्म की सारी हदें पार दुल्हनˈ से कपड़े उतारने की कर डाली अनोखी डिमांड
अफगानिस्तान ने किया एशिया कप के लिए टीम का ऐलान, नवीन उल हक की हुई वापसी
ना भौंकता है ना काटता है… फिर भी हर इंसान इस कुत्तेˈ को दांतों से चबाता है! जानिए आखिर ये कुत्ता है कौन
मेरठ में चाचा-भतीजे के बीच संपत्ति विवाद में हत्या की वारदात
पुरानी गाड़ियों के रजिस्ट्रेशन रिन्यूअल में बढ़ी फीस: जानें नए नियम