अगर आप बिहार में रहते हैं और सोच रहे हैं कि इस साल ठंड का मिजाज हल्का रहेगा,तो अपनी सोच बदल लीजिए। मौसम विभाग (IMD)ने इस बार ठंड को लेकर जो संकेत दिए हैं,वे राहत भरे बिल्कुल नहीं हैं। पूर्वानुमान के मुताबिक,इस बार बिहार में कड़ाके की ठंड पड़ने वाली है,जो पिछले कई सालों का रिकॉर्ड तोड़ सकती है।ठंडी हवाओं का दिखेगा सितममौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि पछुआ हवाओं के मजबूत होने और बर्फीले इलाकों से आने वाली सर्द हवाओं के कारण इस साल बिहार में'कोल्ड वेव'यानि शीतलहर का तगड़ा असर देखने को मिलेगा। दिसंबर के अंत से लेकर जनवरी तक ऐसी ठंड पड़ने की आशंका है,जो सचमु-च हड्डियां कंपा सकती है।क्या होता है'कोल्ड वेव'का मतलब?जब मैदानी इलाकों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे चला जाता है और सामान्य से 4.5 से 6.4 डिग्री सेल्सियस कम होता है, तो उसे 'शीतलहर' कहा जाता है। इसके कारण दिन और रात दोनों समय कड़ाके की ठंड महसूस होती है, जिससे लोगों की मुश्किलें बढ़ जाती हैं।विभाग ने दी सतर्क रहने की सलाहमौसम विभाग ने लोगों,खासकर बच्चों और बुजुर्गों को आने वाले ठंड के मौसम के लिए पहले से ही तैयार रहने की सलाह दी है। लोगों से अपील की गई है कि वे गर्म कपड़े निकाल लें और ठंड से बचने के लिए जरूरी इंतजाम अभी से कर लें,क्योंकि इस बार की सर्दी हल्की-फुल्की नहीं रहने वाली है।अभी भले ही गुलाबी ठंड का अहसास हो रहा हो,लेकिन जल्द ही मौसम करवट लेगा और फिर ठंड का असली सितम देखने को मिलेगा। इसलिए,लापरवाही न बरतें और अपनी सेहत का ध्यान रखें।
You may also like
बिहार STET 2025: एडमिट कार्ड जारी, परीक्षा 14 अक्टूबर से
कांग्रेस प्रदेश ने प्रदेश की लचर स्वास्थ्य सेवाओं पर जताई
वाराणसी–रीवा हाईवे पर ट्रक ने बाइकसवाराें काे कुचला, दो की मौत व एक गंभीर
वास्तु के अनुसार केले और शमी के पौधे लगाने के सही तरीके
बुरी नजर से परेशान है घर? जानिए इसके` 5 संकेत और इसके तुरन्त असरदार समाधान