अगली ख़बर
Newszop

PF का पैसा निकालने का झंझट खत्म! 1 अप्रैल से लागू हो रहे हैं ये नए और आसान नियम

Send Push

प्रोविडेंट फंड (PF)में जमा पैसा आपकी मेहनत की कमाई और आपके बुढ़ापे का सबसे बड़ा सहारा होता है। लेकिन कई बार,शादी-ब्याह,इलाज या बेरोजगारी जैसी स्थितियों में हमें समय से पहले इस पैसे की जरूरत पड़ जाती है। और इस पैसे को निकालने की प्रक्रिया अक्सर इतनी जटिल और लंबी होती थी कि इंसान परेशान हो जाता था।तो आपके लिए एक बहुत बड़ी और राहत भरी खबर है!कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO)ने1अप्रैल, 2025सेPFका पैसा निकालने की प्रक्रिया को और भीसरल और तेजबनाने के लिए कुछ बड़े बदलाव किए हैं।क्या है नया और आसान तरीका?सरकार का पूरा जोर अब ऑनलाइन प्रक्रिया पर है,जिससे आपको दफ्तरों के चक्कर न काटने पड़ें और आपका पैसा सीधा आपके बैंक खाते में आ जाए।घर बैठे ऑनलाइन पैसा कैसे निकालें? (स्टेप-बाय-स्टेप गाइड)बस यह पक्का कर लें कि आपकाUANएक्टिवेट है और आपका आधार,पैन और बैंक खाता उससे लिंक है।लॉग इन करें:सबसे पहलेEPFOके मेंबर पोर्टल (unifiedportal-mem.epfindia.gov.in)पर अपनेUANनंबर और पासवर्ड से लॉग इन करें।'ऑनलाइन क्लेम'पर जाएं:ऊपर मेन्यू में'Online Services'पर क्लिक करें और फिर'Claim (Form-31, 19, 10C & 10D)'को चुनें।बैंक खाता वेरिफाई करें:अगले पेज पर,अपने बैंक खाते के आखिरी4अंक डालकर उसे वेरिफाई करें।कारण चुनें:अब,आपको'I want to apply for'पर क्लिक करके पैसा निकालने का कारण चुनना होगा (जैसे नौकरी छोड़ना,शादी,मकान बनाना आदि)। इसी के आधार पर आपका सही फॉर्म (जैसेForm 19, 31, etc.)अपने आप खुल जाएगा।जरूरी जानकारी भरें:फॉर्म में मांगी गई जानकारी और पता भरें। आपको अपनी बैंक पासबुक या कैंसल किए हुए चेक की स्कैन कॉपी अपलोड करनी पड़ सकती है।OTPसे करें कन्फर्म:आखिर में, 'Get Aadhaar OTP'पर क्लिक करें। आपके आधार से जुड़े मोबाइल नंबर पर एकOTPआएगा। उसOTPको डालते ही आपका क्लेम सबमिट हो जाएगा।मेरा पैसा कहां तक पहुंचा? (एप्लीकेशन कैसे ट्रैक करें)आपको बार-बार किसी से पूछने की जरूरत नहीं है। आप खुद ही अपने क्लेम का स्टेटस चेक कर सकते हैं:EPFOपोर्टल पर फिर से लॉग इन करें।'Online Services'में जाकर इस बार'Track Claim Status'पर क्लिक करें।यहां आपको अपनी एप्लीकेशन की पूरी जानकारी दिख जाएगी कि वह पास हुई या अभी प्रोसेस में है।सरकार के इन नए और सरल बदलावों का मकसद यही है कि आपकी मेहनत की कमाई,आपको जरूरत के समय पर बिना किसी परेशानी और देरी के मिल सके।
न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें