दिल्ली के जिस पाखंडी बाबा स्वामी चैतन्यानानंद सरस्वती को17महिलाओं से छेड़छाड़ के आरोप में गिरफ्तार किया गया था,उसकी कहानी सिर्फ यौन शोषण तक ही सीमित नहीं है। मामले की परतें जैसे-जैसे खुल रही हैं,पुलिस के सामने एक ऐसे शातिर अपराधी का चेहरा सामने आ रहा है,जो आस्था के पर्दे के पीछे एक बड़ा फर्जीवाड़ा चला रहा था।दिल्ली पुलिस जब उसके आश्रम और ठिकानों पर जांच करने पहुंची,तो वहां से जो कुछ मिला,उसे देखकर जांच टीम के भी होश उड़ गए। यह मामला अब सिर्फ छेड़छाड़ का नहीं,बल्कि देश की सुरक्षा से जुड़े गंभीर अपराधों की ओर भी इशारा कर रहा है।क्या-क्या मिला बाबा के'पाप'के पिटारे से?फर्जी पासपोर्ट (Fake Passports):पुलिस को आरोपी के ठिकाने से फर्जी पासपोर्ट मिले हैं। यह एक बहुत ही गंभीर मामला है। पुलिस अब इस एंगल से जांच कर रही है कि इन पासपोर्ट का इस्तेमाल किसलिए किया जा रहा था। क्या यह मानव तस्करी या किसी और बड़े अंतरराष्ट्रीय रैकेट का हिस्सा है?PMOऔरUNके नकली कार्ड:यह बाबा सिर्फ आम लोगों को ही नहीं,बल्कि बड़े अधिकारियों को भी धोखा देने की फिराक में था। उसके पास से ऐसे विजिटिंग कार्ड मिले हैं,जिन पर उसने खुद कोप्रधानमंत्री कार्यालय (PMO)से जुड़ा हुआ औरसंयुक्त राष्ट्र (UN)का ऑब्जर्वरबताया हुआ था। जाहिर है,वह इन फर्जी कार्डों का इस्तेमाल अपना रसूख दिखाने और लोगों पर धौंस जमाने के लिए करता था,ताकि कोई उसकी काली करतूतों पर सवाल न उठा सके।एक शख्स,तीन नाम:यह शातिर अपराधी अपनी पहचान बदलकर काम करता था। पुलिस जांच में पता चला है कि वहराम कुमार,रामजीऔरस्वामी चैतन्यानानंद सरस्वतीजैसे तीन अलग-अलग नामों का इस्तेमाल करता था।कैसे फंसाता था लोगों को?यह शख्स खुद को एक मनोवैज्ञानिक (psychologist)बताता था और प्राणायाम,साधना व'आध्यात्मिक हीलिंग'के नाम पर लोगों,खासकर महिलाओं को अपने जाल में फंसाता था। उसकी बातों में सिर्फ भारतीय ही नहीं,बल्कि कई विदेशी अनुयायी भी शामिल थे। वह आस्था का ढोंग रचकर उनका शारीरिक और मानसिक शोषण करता था।बढ़ सकता है जांच का दायरापहले जो मामला सिर्फ छेड़छाड़ का लग रहा था,अब वह फर्जी पासपोर्ट,मानव तस्करी की आशंका और हाई-प्रोफाइल जगहों के नकली पहचान पत्र तक पहुंच गया है। दिल्ली पुलिस अब इस मामले की हर कड़ी को जोड़ने में जुटी है,और पूरी उम्मीद है कि इस जांच में अभी और भी कई चौंकाने वाले खुलासे हो सकते हैं।
You may also like
ऑपरेशन व्हाइट बॉल : जसप्रीत बुमराह ने हारिस रऊफ को दिया 'जवाब', याद रखेगा पूरा पाकिस्तान
नवरात्रि पर मोनालिसा का ट्रेडिशनल अवतार, लहंगे में लूट ली लाइमलाइट
सुभाष घई ने सोशल मीडिया पर साझा किए बड़े होने के मायने, सम्मान को बताया करियर की पहली शर्त
मीन राशिफल 29 सितंबर: नवमी पर आएगा पैसों का तूफान, लेकिन ये गलती मत करना!
VIDEO: संजू सैमसन ने पकड़ा एशिया कप का बेस्ट कैच, हवा में उड़कर उड़ाए सलमान के होश