Next Story
Newszop

जम्मू-कश्मीर पर फिर टूटा कुदरत का कहर, डोडा में बादल फटने से 4 की मौत, 10 घर तबाह

Send Push

पहाड़ों पर इन दिनों आसमान से आफत बरस रही है। जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में बादल फटने की एक दर्दनाक घटना ने भारी तबाही मचाई है,जिसमें4लोगों की जान चली गई। अचानक हुई इस घटना से इलाके में बाढ़ और भूस्खलन का खौफनाक मंजर देखने को मिला।रात के अंधेरे में आई तबाहीयह घटना डोडा के एक गांव में हुई,जहां बादल फटने (Cloudburst)की वजह से बहुत ही कम समय में बहुत ज़्यादा बारिश हो गई। पानी का सैलाब इतना तेज़ था कि किसी को संभलने का मौका तक नहीं मिला। अपने साथ भारी मात्रा में मलबा और पत्थर लेकर आए इस पानी ने रास्ते में आने वाली हर चीज़ को तहस-नहस कर दिया।4जानें गईं,कई घर उजड़ेइस तबाही में सबसे दुखद खबर4लोगों की मौत की है। इसके अलावा,करीब10मकानों को भारी नुकसान पहुंचा है,और कई परिवार बेघर हो गए हैं। अचानक आई इस आपदा ने लोगों को गहरे सदमे में डाल दिया है। राहत और बचाव की टीमें मौके पर पहुंच चुकी हैं और मलबे में फंसे लोगों को निकालने और प्रभावितों तक मदद पहुंचाने का काम कर रही हैं।यह घटना एक बार फिर से यह याद दिलाती है कि मानसून के मौसम में पहाड़ी इलाके कितने संवेदनशील और खतरनाक हो जाते हैं। प्रशासन लगातार लोगों से सतर्क रहने और सुरक्षित स्थानों पर रहने की अपील कर रहा है।
Loving Newspoint? Download the app now