जो भी भारतीय अमेरिका जाकर आईटी सेक्टर में काम करने और अच्छी ज़िंदगी जीने का सपना देखते हैं,उनके लिए एक चिंता बढ़ाने वाली ख़बर आ रही है। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक ऐसा बयान दिया है,जिससे भारतीय पेशेवरों,ख़ासकर आईटी एक्सपर्ट्स की मुश्किलें बढ़ सकती हैं।ट्रंप ने कहा है किअगर वो दोबारा सत्ता में आते हैं,तोH-1Bवीज़ा के नियमों को बहुत ज़्यादा सख़्त कर देंगे।क्या है ट्रंप का नया प्लान?ट्रंप का प्लानH-1Bवीज़ा की फ़ीस में भारी बढ़ोतरी करना है। ख़बरों के मुताबिक,वो इस फ़ीस को बढ़ाकरएक लाख रुपये से भी ज़्यादाकर सकते हैं। अभी यह फ़ीस काफ़ी कम है। अगर ऐसा होता है,तो अमेरिकी कंपनियों के लिए भारत या किसी दूसरे देश से कर्मचारी को नौकरी पर बुलाना बहुत महँगा हो जाएगा।इसका सबसे ज़्यादा असर भारतीयों पर क्यों पड़ेगा?H-1Bवीज़ा एक नॉन-इमिग्रेंट वीज़ा है,जो अमेरिकी कंपनियों को दूसरे देशों के स्किल्ड कर्मचारियों को नौकरी पर रखने की इजाज़त देता है।इसका सबसे ज़्यादा फ़ायदा भारतीय आईटी प्रोफेशनल्स को मिलता है। हर साल जारी होने वाले कुलH-1Bवीज़ा में से लगभग70-75%वीज़ा भारतीयों कोही मिलते हैं।गूगल,माइक्रोसॉफ्ट,अमेज़ॅन जैसी बड़ी-बड़ी कंपनियाँ इसी वीज़ा के ज़रिए भारत के टैलेंटेड युवाओं को नौकरी पर रखती हैं।अगर वीज़ा की फ़ीस बढ़ाई जाती है,तो कंपनियाँ विदेशी कर्मचारियों को काम पर रखने से बचेंगी,जिसका सीधा असर भारत से जाने वाले लोगों पर पड़ेगा और उनके लिए मौक़े कम हो जाएँगे।ट्रंप ऐसा क्यों करना चाहते हैं?डोनाल्ड ट्रंप हमेशा से "अमेरिका फ़र्स्ट" (America First)की नीति के समर्थक रहे हैं। उनका मानना है कि अमेरिकी कंपनियों को सबसे पहले अमेरिकी नागरिकों को ही नौकरी देनी चाहिए। वीज़ा महँगा करके वो कंपनियों पर स्थानीय लोगों को काम पर रखने के लिए दबाव बनाना चाहते हैं।हालांकि,यह अभी सिर्फ़ एक चुनावी बयान है,लेकिन अगर ट्रंप सत्ता में वापसी करते हैं तो यह भारतीय युवाओं के'अमेरिकन ड्रीम'के लिए एक बड़ा झटका साबित हो सकता है।
You may also like
खराब प्रदर्शन की जिम्मेदारी लेने के बजाय दूसरों पर दोष मढ़ते हैं पाकिस्तानी खिलाड़ी : दानिश कनेरिया
गुजरात : 'मिशन बाल वार्ता' से छात्रों को मिल रही है प्रेरणा
राजस्थान : कैबिनेट मंत्री अविनाश गहलोत का ब्यावर दौरा, रक्तदान शिविर में रक्तदाताओं का किया सम्मान
पीएम मोदी की दूरदृष्टि का परिणाम है जीएसटी 2.0 : सीएम पुष्कर सिंह धामी
WATCH: रोहित शर्मा और केएल राहुल ने एक साथ शुरू की ट्रेनिंग, ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज से पहले दिखी जोरदार तैयारी