नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने डिजिटल अरेस्ट का झांसा देकर ठगी किए जाने के मामलों में सख्त रुख अपनाने की बात कही है। जस्टिस सूर्यकांत, जस्टिस उज्जल भुयां और जस्टिस जयमाल्य बागची ने सोमवार को इस मामले में सुनवाई की। केंद्र सरकार ने सुपरीम कोर्ट को बताया कि डिजिटल अरेस्ट कर भारतीयों से ही सिर्फ 3000 करोड़ की धोखाधड़ी की जा चुकी है। पीड़ितों में ज्यादातर बुजुर्ग हैं। जो फर्जीवाड़ा करने वालों के हाथ अपनी जमा पूंजी खो बैठे।
इस पर जस्टिस सूर्यकांत की अध्यक्षता वाली बेंच ने कहा कि अगर इस समस्या की तरफ आंखें मूंदकर बैठे या उनके सामने झुके और सख्त आदेश न दिए, तो समस्या और बढ़ेगी। कोर्ट ने कहा कि हम सख्त हाथों से डिजिटल अरेस्ट की समस्या से निपटना चाहते हैं। हरियाणा के अंबाला में रहने वाले बुजुर्ग दंपति की चिट्ठी मिलने के बाद सुप्रीम कोर्ट इस मामले में खुद संज्ञान लेकर सुनवाई कर रहा है। दंपति को डिजिटल अरेस्ट का झांसा देकर ठगों ने 1 करोड़ रुपए ले लिए। ताजा सुनवाई में गृह मंत्रालय और सीबीआई ने अपनी रिपोर्ट सीलबंद लिफाफे में जमा की। कोर्ट ने इस मामले में वरिष्ठ अधिवक्ता एनएस नप्पीनई को मददगार बनाया है।

गृह मंत्रालय की रिपोर्ट देखने के बाद कोर्ट ने कहा कि जितना सोचा था, उससे बड़ी समस्या लग रही है। सुप्रीम कोर्ट की बेंच ने कहा कि देखकर झटका लगता है कि पीड़ितों से 3000 करोड़ रुपए ठगे गए। कोर्ट ने कहा कि ये आंकड़ा सिर्फ भारत का है। पता नहीं दुनियाभर में और कितने पीड़ित हैं। केंद्र की ओर से सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा कि गृह मंत्रालय ने डिजिटल अरेस्ट के नाम पर धोखाधड़ी से निपटने के लिए एक अलग यूनिट बनाई है। कोर्ट के मददगार से बेंच ने मामले की जानकारी साझा करने का फैसला किया। ताकि उनके सुझाव लिए जा सकें। कोर्ट ने कहा कि रिपोर्ट में बताए गए कुछ मुद्दे बहुत अहम हैं। सुप्रीम कोर्ट की बेंच ने कहा कि अंबाला से सितंबर में बुजुर्ग दंपति की लिखी चिट्ठी मिलने के अलावा पहले भी डिजिटल अरेस्ट के पीड़ितों ने कोर्ट को इसकी जानकारी दी है।
The post Supreme Court On Digital Arrest: डिजिटल अरेस्ट के नाम पर ठगी करने वालों पर सुप्रीम कोर्ट सख्त, कहा- अगर आदेश न दिए तो समस्या और बढ़ेगी appeared first on News Room Post.
You may also like

ऑस्ट्रेलिया में नहीं चला सूर्या का बल्ला तो टीम इंडिया से हो जाएगी छुट्टी, 2026 में ये खिलाड़ी होगा भारत का नया कप्तान

बोनी कपूर की सास सत्ती शौरी विनोद खन्ना पर भड़की थीं, कहा था- इतने मुश्किल आदमी के पत्थर का शरीर बनाना पड़ता है

भारत की मजबूत लोकतांत्रिक नींव के कारण दुनिया निवेश के लिए आकर्षित हो रही है : लोकसभा अध्यक्ष

थम्मा ने बॉक्स ऑफिस पर कमाए 114.90 करोड़, जॉली एलएलबी 3 को किया पार

सूर्यकुमार यादव की कप्तानी पर संकट: क्या शुभमन गिल बनेंगे नए कप्तान?




