Next Story
Newszop

Vaishno Devi Yatra Update : इस दिन से शुरू होने जा रही है वैष्णो देवी यात्रा, श्राइन बोर्ड की तरफ से आया अपडेट, तीर्थ यात्रियों से की विशेष अपील

Send Push

नई दिल्ली। माता वैष्णो देवी की यात्रा जो पिछले कई दिनों से रुकी हुई थी अब उसको लेकर ताजा अपडेट आया है। श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड की तरफ से श्रद्धालुओं को खुशखबरी देते हुए बताया गया है कि 14 सितम्बर रविवार से फिर से वैष्णो देवी यात्रा शुरू होने जा रही है। वैष्णो देवी यात्रा पैदल मार्ग पर अर्धकुंवारी के पास 26 अगस्त को भारी बारिश और भूस्खलन के बाद यात्रा रोक दी गई थी। भूस्खलन की इस घटना में 34 श्रद्धालुओं की मौत हो गई थी। इस घटना के बाद से लेकर अभी तक यात्रा फिलहाल बंद है।

श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने माता के दर्शन के लिए आने वाले सभी श्रद्धालुओं से अपील की है कि वो मौसम की स्थिति को देखते हुए ही यात्रा की योजना बनाएं। इसके अलावा श्राइन बोर्ड की ओर से जारी किसी भी एडवाइजरी पर भी नजर रखें और उसका पालन करें। जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने भूस्खलन के कारणों का पता लगाने के लिए एक उच्च स्तरीय समिति का गठन किया है। यह समिति गहनता से जांच करके अपनी रिपोर्ट सौंपेगी जिसके बाद भविष्य में भूस्खलन को रोकने संबंधी कदम उठाए जाएंगे।

image

आपको बता दें कि 26 अगस्त वैष्णो देवी पैदल यात्रा मार्ग पर भारी बारिश की वजह से अचानक लैंडस्लाइड हो गई थी जिसके चपेट में बहुत से श्रद्धालु आ गए थे। इस भीषण हादसे की वजह से लोगों की जान तो गई ही साथ ही यात्रा मार्ग भी अवरुद्ध हो गया था। मलबा हटाने के बाद यात्रा मार्ग की मरम्मत का काम किया गया जो अब लगभग पूरा हो चुका है। इसके बाद अब यात्रा को फिर से शुरू करने का निर्णय लिया गया है। बात दें कि नवरात्र आने वाले हैं और हर साल बड़ी संख्या में श्रद्धालु नवरात्र में माता रानी के दर्शन करने वैष्णो देवी जाते हैं।

The post Vaishno Devi Yatra Update : इस दिन से शुरू होने जा रही है वैष्णो देवी यात्रा, श्राइन बोर्ड की तरफ से आया अपडेट, तीर्थ यात्रियों से की विशेष अपील appeared first on News Room Post.

Loving Newspoint? Download the app now