नई दिल्ली। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आज नासिक में हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) की लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट (LCA) की तीसरी प्रोडक्शन लाइन और HTT-40 ट्रेनर विमान की दूसरी प्रोडक्शन लाइन का उद्घाटन किया। इस दौरान भारत के स्वदेशी लड़ाकू विमान तेजस Mk1A ने अपनी पहली उड़ान भरी। Mk1 विमान पहले से ही भारतीय वायुसेना के बेड़े में शामिल हैं और अब इसके लेटेस्ट वर्जन Mk1A से हमारे सैन्यबलों को और मजबूती मिलेगी। तेजस Mk1A की पहली उड़ान को देखकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, यहा रक्षा क्षेत्र में भारत की बढ़ती आत्मनिर्भरता का ज्वलंत प्रतीक है।
राजनाथ सिंह ने कहा, पिछले छह दशकों से अधिक समय से HAL नासिक भारत की रक्षा विनिर्माण शक्ति का मजबूत स्तंभ रहा है। कभी यहां MiG-21 और MiG-27 जैसे विमानों का निर्माण होता था, आज यह सुखोई-30 और तेजस जैसे आधुनिक विमानों का भी निर्माण कर रहा है। ऑपरेशन सिंदूर के दौरान HAL की टीम ने लगातार विभिन्न ऑपरेशनल साइट्स पर सहायता प्रदान की ताकि भारतीय वायुसेना की ऑपरेशनल रेडीनेस बनी रहे। HAL नासिक टीम ने सुखोई-30 पर ब्रह्मोस मिसाइल के इंटीग्रेशन का अहम कार्य किया। यह वही ब्रह्मोस है, जिसने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान आतंकियों के ठिकानों को नेस्तनाबूद किया था।
राजनाथ बोले, आज मैं खास तौर पर उन सभी संस्थाओं जैसे ADA, CEMILAC, DGAQA, हमारे इंडस्ट्रियल पार्टनर्स और HAL के सभी कर्मचारियों को बधाई देना चाहता हूं जो सब मिलकर इतने उन्नत और आधुनिक विमान भारत में ही तैयार कर रहे हैं। यह वाकई बहुत बड़ी उपलब्धि है। इन नई सुविधाओं से हमारी वायुसेना को और अधिक शक्ति, आत्मविश्वास और आधुनिकता मिलेगी। आज के समय में, युद्ध के तौर-तरीके बदल रहे हैं। उन्होंने कहा, आज एआई, साइबर युद्ध, ड्रोन प्रणाली और नेक्स्ट जनरेशन जैसी चीज़ें, भविष्य की दिशा तय कर रही हैं। अब युद्ध सिर्फ जमीन या आसमान में नहीं, बल्कि अनेक फ्रंटियर्स पर भी लड़े जा रहे हैं। भारत को इस नई रेस में हमेशा आगे रहना है।
The post LCA Tejas Mk1A Completed Maiden Flight : भारत के स्वदेशी लड़ाकू विमान तेजस Mk1A ने भरी पहली उड़ान, राजनाथ सिंह बोले, रक्षा क्षेत्र में भारत की बढ़ती आत्मनिर्भरता का ज्वलंत प्रतीक appeared first on News Room Post.
You may also like
भारत-ऑस्ट्रेलिया के पहले वनडे में होगी रिकॉर्ड्स की बारिश, रोहित-कोहली समेत कई खिलाड़ी इतिहास रचने की दहलीज पर
DA Hike : UP सरकार ने 14 लाख कर्मचारियों को दिया बोनस, जानिये कब बढ़ेगा महंगाई भत्ता?
PM Kisan Samman Nidhi : 31 लाख फर्जी नाम कटने वाले, चेक करें अपना स्टेटस
हर्ष संघवी की अपील का असर, शुभचिंतक ने होर्डिंग छोड़ 30 लोगों की नेत्र सर्जरी के लिए दिया दान
बिहार अब 'जंगलराज' नहीं, 'विकासराज' की पहचान बन चुका है : मानिक साहा