नई दिल्ली। एशिया कप 2025 टूर्नामेंट के दौरान भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार को होने टी-20 मैच पर रोक की मांग वाली याचिका पर सुनवाई करने से सुप्रीम कोर्ट ने इनकार कर दिया। सुप्रीम कोर्ट ने याचिकाकर्ता से कहा, यह एक मैच है, इसे होने दीजिए, हम रोक नहीं लगाएंगे। लॉ स्टूडेंट उर्वशी जैन और तीन अन्य छात्रों की ओर से इस याचिका को दायर किया गया था। याचिकाकर्ताओं ने पहलगाम आतंकी हमले समेत टेररिज्म की अन्य घटनाओं का जिक्र करते हुए कहा था कि भारत-पाकिस्तान के बीच मैच राष्ट्रीय गरिमा को ठेस और लोगों की भावनाओं का मजाक है। इस पर रोक लगनी चाहिए।
याचिककर्ता ने यह भी तर्क दिया था कि आतंकवाद परस्त पाकिस्तान के साथ किसी भी प्रकार के खेलों में शामिल होना हमारे देश के बहादुर सशस्त्र बलों के मनोबल को कमजोर करता है। इससे आतंकवाद के खिलाफ जान गंवाने वाले शहीदों के परिजनों और आतंकवाद पीड़ित परिवारों को ठेस पहुंचेगी। खेल को को राष्ट्रीय हित और सैनिकों के बलिदान से ऊपर नहीं रखा जा सकता है। याचिकाकर्ता ने सुप्रीम कोर्ट से इस मामले में त्वरित सुनवाई की मांग की थी और कहा था कि मैच रविवार को है इसलिए याचिका को सुनवाई के लिए शुक्रवार को लिस्टेड किया जाए।
सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस जेके माहेश्वरी और जस्टिस विजय बिश्नोई की बेंच के कहा, इतनी जल्दी क्या है? मैच रविवार को है, इसे होने दीजिए, हम इस पर रोक नहीं लगाएंगे। इसी के साथ केस को सूचीबद्ध करने से इनकार कर दिया। आपको बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच को लेकर पहले ही स्थिति स्पष्ट की जा चुकी है। कुछ दिन पूर्व खेल मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया था कि भारत पाकिस्तान के साथ कोई भी द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेलेगा हालांकि बहुदेशीय टूर्नामेंट पर रोक नहीं होगी। साथ ही यह भी बताया गया था कि भारत की टीम न तो पाकिस्तान खेलने जाएगी और न ही पाकिस्तान टीम को भारत आने की अनुमति प्रदान की जाएगी।
The post Petition Seeking Ban On India-Pakistan T20 Cricket Match : भारत-पाकिस्तान टी-20 क्रिकेट मैच पर रोक लगाने की मांग वाली याचिका पर सुनवाई से सुप्रीम कोर्ट ने किया इनकार appeared first on News Room Post.
You may also like
रूस अपनी सेना में भारतीयों की भर्ती बंद करे... विदेश मंत्रालय ने भेजा सख्त संदेश, खतरे से कराया आगाह
राहुल गांधी ने 'वोट चोरी' के मुद्दे पर कहा- 'हम गारंटी के साथ आपको सबूत देने वाले हैं'
Luxury Cars Diwali 2025 : GST कटौती ने बदल दी लग्जरी कारों की दुनिया
अकोला सांप्रदायिक हिंसा मामले में सुप्रीम कोर्ट सख्त, पुलिस पर उठाए सवाल
नीतीश कुमार भ्रष्टाचार के भीष्म पितामह बन गए : तेजस्वी यादव