नई दिल्ली। महाराष्ट्र के पूर्व सीएम और पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद पवार ने आज सनसनीखेज दावा किया है कि प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले दो लोग उनसे दिल्ली में मिले थे और उन्होंने महाराष्ट्र की 288 सीटों में से 160 सीटें जिताने की गारंटी दी थी। पवार ने कहा कि मैंने उन दोनों को राहुल गांधी से मिलवाया लेकिन हम दोनों ने उनकी बातों पर ध्यान न देने का फैसला किया क्योंकि यह हमारा रास्ता नहीं है। वहीं शरद पवार के इस दावे पर महाराष्ट्र सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा है कि यह राहुल गांधी से मुलाकात का नतीजा है।
शरद पवार ने ऐसे समय पर यह दावा किया है जब कांग्रेस सांसद राहुल गांधी लगातार चुनाव आयोग की कार्यप्रणाली पर सवाल उठा रहे हैं। राहुल गांधी का आरोप है कि चुनाव आयोग ने वोटरों के नाम मतदाता सूची से हटाकर वोट चोरी की है। वहीं देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि शरद पवार भी राहुल गांधी की तरह मनगढ़ंत कहानियां गढ़ रहे हैं। उन्होंने सवाल उठाया कि राहुल गांधी ने चुनाव आयोग पर जो आरोप लगाए हैं उसके बाद ही शरद पवार ने यह खुलासा क्यों किया? फडणवीस बोले, अगर सच में ऐसा कुछ हुआ था तो पवार या राहुल इस बात को अब तक दबाए क्यों रहे?
वहीं बीजेपी नेता और पूर्व सांसद रावसाहेब दानवे का कहना है कि महाविकास अघाड़ी गठबंधन महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में मिली हार को अभी तक स्वीकार नहीं कर पाया है। पहले ईवीएम पर ठीकरा फोड़ा गया, फिर दूसरा वोटर लिस्ट से छेड़छाड़ की बात कही गई, चुनाव आयोग को निशाने पर लिया गया। उन्होंने कहा कि शरद पवार एक वरिष्ठ नेता हैं और उनको खुलकर यह बताया चाहिए कि जिन दो लोगों का जिक्र वो कर रहे हैं वो कौन हैं। दानवे ने कहा कि ध्यान भटकाने के लिए इस तरह के आरोप लगाए जा रहे हैं।
The post Sharad Pawar’s Sensational Claim : शरद पवार का सनसनीखेज दावा, देवेंद्र फडणवीस बोले, राहुल गांधी से मुलाकात का नतीजा appeared first on News Room Post.
You may also like
Aaj ka Vrishchik Rashifal 10 August 2025 : आज आपका आत्मविश्वास बनेगा सफलता की कुंजी, वृश्चिक राशिफल
अगर 21 बार 'जीरो' पर आउट हुए तो ही टीम से निकालेंगे: सैमसन ने सुनाया दिलचस्प किस्सा
बेंगलुरु स्थित एचएएल परिसर में एयर चीफ मार्शल एलएम कात्रे मेमोरियल लेक्चर का 16वां संस्करण आयोजित
विवाहिता की संदिग्ध मौत ,मायके वालों ने लगाया हत्या का आरोप
तापी के तारे: सरकारी स्कूलों के 28 आदिवासी बच्चे करेंगे इसरो का शैक्षिक भ्रमण