अगली ख़बर
Newszop

PM Narendra Modi Welcomes Hostages Release In Gaza : पीएम नरेंद्र मोदी ने गाजा में बंधकों की रिहाई का किया स्वागत, डोनाल्ड ट्रंप के शांति प्रयासों का समर्थन, नेतन्याहू को सराहा

Send Push

नई दिल्ली। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हमास के द्वारा गाजा में बंधकों की रिहाई मामले में प्रतिक्रिया देते हुए इस कदम का स्वागत किया है। इसके साथ ही पीएम मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शांति प्रयासों का एक बार फिर से समर्थन किया है। उन्होंने इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की भी सराहना की है। मोदी ने सोशल मीडिया पोस्ट पर लिखा, दो साल से ज्यादा समय तक बंधक रहे लोगों की रिहाई का रिहाई का हम स्वागत करते हैं। बंधकों की आजादी उनके परिवारों के साहस, अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प के अटूट शांति प्रयासों और इजरायली प्रधानमंत्री नेतन्याहू के दृढ़ संकल्प का प्रतीक है। हम क्षेत्र में शांति लाने के राष्ट्रपति ट्रम्प के ईमानदार प्रयासों का समर्थन करते हैं।

इजरायल और हमास के बीच युद्ध विराम समझौते के तहत आज 20 इजरायली बंधकों को रिहा किया गया है। ये बंधक दो साल से हमास की कैद में थे। इन बंधकों की रिहाई को गाजा में शांति प्रयासों की दिशा में एक बड़ा अहम कदम माना जा रहा है। उधर इजरायल में आज जश्न का माहौल है। अब इजरायल भी फिलिस्तीनी कैदियों को जल्द ही रिहा करेगा। डोनाल्ड ट्रंप ने आज इजरायली संसद को संबोधित किया है जहां उनका बहुत ही गर्मजोशी से स्वागत किया गया।

इजरायली पीएम नेतन्याहू ने कहा कि मैंने बहुत से अमेरिकी राष्ट्रपति देखे हैं। मैंने पहले कभी किसी को दुनिया को इतनी तेजी से, इतने निर्णायक ढंग से, इतने दृढ़ निश्चय से आगे बढ़ाते नहीं देखा, जितना हमारे मित्र, राष्ट्रपति डोनाल्ड जे. ट्रम्प ने किया है। उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपतियों में ट्रम्प को इजरायल का अब तक का सबसे अच्छा मित्र बताया है। आपको बता दें इससे पहले भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इजरायल और हमास के बीच युद्ध विराम को लेकर किए जा रहे डोनाल्ड ट्रंप के प्रयासों के लिए उनकी प्रशंसा की थी।

 

 

The post PM Narendra Modi Welcomes Hostages Release In Gaza : पीएम नरेंद्र मोदी ने गाजा में बंधकों की रिहाई का किया स्वागत, डोनाल्ड ट्रंप के शांति प्रयासों का समर्थन, नेतन्याहू को सराहा appeared first on News Room Post.

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें