नई दिल्ली। लोकसभा में नेता विपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को जेड प्लस सुरक्षा मिली हुई है। राहुल गांधी को जेड प्ल्स सुरक्षा देने का जिम्मा केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) पर है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अब सीआरपीएफ ने राहुल गांधी के तौर-तरीकों पर आपत्ति जताते हुए उनको चिट्ठी लिखी है। सीआरपीएफ के वीवीआईपी सुरक्षा प्रमुख ने 10 सितंबर को ये चिट्ठी लिखी है। चिट्ठी की एक कॉपी कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को भी भेजी गई है। सीआरपीएफ की तरफ से चिट्ठी में लिखा गया है कि राहुल गांधी अपनी सुरक्षा टीम की ओर से लागू मानकों का पालन नहीं करते हैं।
सीआरपीएफ की ओर से जो चिट्ठी भेजी गई है, उसमें कहा गया है कि राहुल गांधी अपनी सुरक्षा के बारे में गंभीर नहीं हैं। केंद्रीय बल ने इस पर भी चिंता जताई है कि राहुल गांधी अचानक विदेश दौरों पर चले जाते हैं। सीआरपीएफ को राहुल गांधी के एडवांस सिक्योरिटी लायजन का जिम्मा भी मिला हुआ है। सीआरपीएफ के जवान 24 घंटे राहुल गांधी की सुरक्षा में लगे रहते हैं। राहुल गांधी के बारे में पहले भी सुरक्षा देने वाली एजेंसी ऐसी ही शिकायत कर चुकी है कि वो सुरक्षा प्रोटोकॉल का ठीक से पालन नहीं करते। राहुल गांधी बीते दिनों बिहार में वोटर अधिकार यात्रा कर रहे थे। इस दौरान पूर्णिया में उनकी सुरक्षा में सेंध लगी थी।
पूर्णिया में राहुल गांधी जब आरजेडी के नेता तेजस्वी यादव के साथ बाइक रैली निकाल रहे थे, तब अचानक एक कांग्रेस समर्थक उनके पास आ गया था। इस कांग्रेस समर्थक ने राहुल गांधी का चुंबन लेने की कोशिश की थी। इस पर राहुल गांधी के साथ मौजूद सीआरपीएफ के जवानों ने तत्काल कांग्रेस समर्थक पर झपट्टा मारकर उसे राहुल गांधी से दूर किया था। बता दें कि राहुल गांधी को पहले एसपीजी सुरक्षा मिली हुई थी। कुछ साल पहले मोदी सरकार ने एसपीजी सुरक्षा हटाकर उनको सीआरपीएफ की जेड प्लस सुरक्षा मुहैया कराई थी। मोदी सरकार के इस कदम पर कांग्रेस के लोगों ने हल्ला भी मचाया था। उनका कहना था कि राहुल गांधी की सुरक्षा से सरकार समझौता कर रही है। अब सीआरपीएफ की चिट्ठी से साफ है कि राहुल गांधी खुद अपनी सुरक्षा के बारे में उदासीनता बरतते हैं।
The post CRPF On Security Of Rahul Gandhi: जेड प्लस सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन नहीं करते राहुल गांधी, परेशान सीआरपीएफ ने चिट्ठी लिख जताई चिंता appeared first on News Room Post.
You may also like
कर्क राशि 7 अक्टूबर 2025: आज का दिन लाएगा आपके लिए ये बड़ा बदलाव!
Unclaimed money: अपने पुराने बैंक खाते से ऐसे निकाल सकते हैं पैसा, जानें पूरा पैसा वापस पाने का आसान तरीका
Aadhaar Card Free Biometric Update: बच्चों का आधार कार्ड अपडेट अब हुआ फ्री, अभिभावकों को बड़ी राहत
उत्तराखंड में 8 अक्टूबर तक मूसलाधार बारिश, आठ जिलों में ऑरेंज अलर्ट!
सरसों का तेल, मूंगफली का तेल या रिफाइंड: कौन सा तेल आपके स्वास्थ्य के लिए सबसे अच्छा है?