अगली ख़बर
Newszop

Tej Pratap Fielded His Candidate Against Tejashwi Yadav : तेजस्वी यादव के खिलाफ तेज प्रताप ने उतार दिया जनशक्ति जनता दल का उम्मीदवार

Send Push

नई दिल्ली। जनशक्ति जनता दल के संस्थापक तेज प्रताप यादव विपक्ष और खास तौर से आरजेडी को रोज नई चुनौती दे रहे हैं। पहले तेज प्रताप ने खुद महुआ से नामांकन दाखिल कर दिया और अब राघोपुर विधानसभा जहां से उनके छोटे भाई और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव चुनाव लड़ रहे हैं, उनके खिलाफ भी अपनी पार्टी का उम्मीदवार उतार दिया। तेज प्रताप ने राघोपुर विधानसभा से प्रेम कुमार यादव को जनशक्ति जनता दल के उम्मीदवार के तौर पर टिकट दी है। प्रेम कुमार यादव इससे पहले युवा आरजेडी के महासचिव थे। बाद में वो तेज प्रताप के साथ उनकी पार्टी में आ गए।

प्रेम कुमार यादव को सिंबल देते तेज प्रताप

तेजस्वी यादव राघोपुर सीट से मौजूदा विधायक हैं और अभी दो दिन पहले ही उन्होंने आगामी विधानसभा चुनाव के लिए वहां से नामांकन दाखिल किया है। राघोपुर बिहार की वीआईपी सीटों में से एक मानी जाती है। लालू यादव से लेकर राबड़ी देवी तक राघोपुर से विधायक रहते मुख्यमंत्री की कुर्सी संभाल चुके हैं। तेजस्वी यादव भी राघोपुर से विधायक रहते हुए डिप्टी सीएम बने थे और फिलहाल नेता प्रतिपक्ष की भूमिका में हैं। जातीय समीकरणों की बात करें तो राघोपुर यादव बाहुल्य क्षेत्र है। वैसे तो यह सीट आरजेडी का गढ़ मानी जाती है मगर तेज प्रताप यादव के द्वारा यहां से अपनी पार्टी के यादव उम्मीदवार को उतारने से आरजेडी के वोट बैंक में सेंध जरूर लग सकती है।

image

यह तेजस्वी यादव और उनकी पार्टी आरजेडी दोनों के लिए ही कहीं न कहीं चिंता की बात है। आपको बता दें कि तेज प्रताप ने अपने तेवरों से यह बात साफ कर दी है कि अब सामने कोई भी हो वो खुलकर चुनौती देने को तैयार हैं। हालांकि तेज प्रताप और उनकी पार्टी जनशक्ति जनता दल इस चुनाव में क्या कुछ कर पाती है यह तो नतीजे आने के बाद ही पता चलेगा लेकिन बीजेपी ने तेज प्रताप को विपक्ष का एक एक्स फैक्टर जरूर बता दिया है।

The post Tej Pratap Fielded His Candidate Against Tejashwi Yadav : तेजस्वी यादव के खिलाफ तेज प्रताप ने उतार दिया जनशक्ति जनता दल का उम्मीदवार appeared first on News Room Post.

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें