नई दिल्ली। भारतीय मूल के अमेरिकी कारोबारी बंकिम ब्रह्मभट्ट पर नामचीन निवेशक कंपनी ब्लैकरॉक ने 500 मिलियन डॉलर की धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। बंकिम ब्रह्मभट्ट ने इससे इनकार किया है। अमेरिकी अखबार वॉल स्ट्रीट जर्नल की रिपोर्ट के मुताबिक बंकिम ब्रह्मभट्ट ब्रॉडबैंड टेलीकॉम और ब्रिजवॉयस के मालिक हैं। अपनी दोनों कंपनियों के जरिए बंकिम ब्रह्मभट्ट दुनिया के कई देशों में टेलीकॉम सर्विस देने का दावा करते हैं, लेकिन उनकी कंपनियों के बारे में कम ही जानकारी है। इंटरनेट पर भी बंकिम ब्रह्मभट्ट के बारे में सीमित जानकारी उपलब्ध है। उनका एक लिंक्डइन प्रोफाइल था, लेकिन वो भी डिलीट किया जा चुका है।
बंकिम ब्रह्मभट्ट बंकाई ग्रुप के मालिक हैं। एक्स पर बंकाई ग्रुप ने इस साल जुलाई में किए गए एक पोस्ट में बताया था कि बंकिम ब्रह्मभट्ट उसके प्रेसिडेंट और सीईओ हैं। एक्स पर बंकाई ग्रुप ने लिखा है कि वो टेलीकॉम जगत की दुनिया में नामचीन कंपनी है। कंपनी के मुताबिक कई टेलीकॉम कंपनियों और ऑपरेटर्स के साथ वो संचार की तकनीकी पर काम करती है। कंपनी की वेबसाइट के मुताबिक बंकिम ब्रह्मभट्ट का कारोबार दुनिया के अन्य टेलीकॉम ऑपरेटरों को आधारभूत संरचना उपलब्ध कराना और कनेक्टिविटी सॉल्यूशन देना है। वॉल स्ट्रीट जर्नल के मुताबिक हाल तक बंकिम ब्रह्मभट्ट का दफ्तर न्यूयॉर्क के गार्डन सिटी में हुआ करता था।

जानी-मानी निवेशक कंपनी ब्लैकरॉक की निजी कर्ज निवेश शाखा एचपीएस इन्वेस्टमेंट पार्टनर्स ने अगस्त 2025 में बंकिम ब्रह्मभट्ट के खिलाफ केस किया था। कंपनी का कहना है कि बंकिम की कंपनियों को साल 2020 में इस शर्त पर कर्ज दिया गया कि वो ग्राहकों से मिलने वाली रकम को गिरवी रखेंगे। ब्लैकरॉक का आरोप है कि बंकिम ब्रह्मभट्ट की कंपनियों के ऑडिट से पता चला कि ये रकम भारत और मॉरीशस भेज दी गई। पूरी योजना के तहत धोखाधड़ी हुई। बंकिम को फ्रांस के बैंक बीएनपी परिबा ने भी पैसा दिया था। वॉल स्ट्रीट जर्नल के मुताबिक जुलाई 2025 में एचपीएस के कर्मचारी ने इनवॉइस सत्यापित करने के लिए जब ग्राहकों का ई-मेल पता जांचा, तो उनमें अनियमितता देखी। नकली इंटरनेट डोमेन का खुलासा हुआ और कुछ पत्राचार भी फर्जी मिले। इस पर एचपीएस ने पूछताछ की। पहले तो बंकिम ब्रह्मभट्ट ने उनकी चिंताओं को खारिज किया और फिर फोन कॉल भी उठाना बंद कर दिया। इसके बाद एचपीएस ने ब्रह्मभट्ट के दफ्तर खंगाले, तो वे बंद मिले।
The post Who Is Bankim Brahmbhatt In Hindi: बंकिम ब्रह्मभट्ट कौन?, ब्लैकरॉक ने लगाया है 500 मिलियन डॉलर की धोखाधड़ी का आरोप appeared first on News Room Post.
You may also like

उज्जैनः फरार इनामी बदमाश ने न्यायालय में किया आत्मसमर्पण

जरूरतमंद परिवारों के लिए जीवन रेखा है खाद्य सुरक्षा अधिनियम : उपायुक्त

बिहार: दुलारचंद यादव हत्याकांड मामले में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, बाहुबली अनंत सिंह को किया गिरफ्तार

गोरखा दशैं दीपावली महोत्सव में भारत-नेपाल का अनूठा संगम

रांची में 5.60 लाख के ब्राउन शुगर के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार




