नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर इस वक्त आरसीबी और विराट कोहली छाए हुए हैं। कल के मैच के बाद विराट कोहली और आरसीबी के फैंस बहुत खुश हैं और बधाइयों का तांता लग गया है। पहले भोजपुरी की हिट मशीन खेसारी लाल यादव ने विराट कोहली को आईपीएल जीतने की बधाई दी और अब अक्षरा सिंह ने सोशल मीडिया पोस्ट कर विराट के संघर्ष, आंसू और लंबे इंतजार पर पोस्ट कर दिल से बधाई दी है। तो चलिए जानते हैं कि अक्षरा सिंह ने क्या पोस्ट किया है।
विराट कोहली की तारीफ में कही बड़ी बात
अक्षरा सिंह ने अपनी इंस्टा स्टोरी पोस्ट की है जिसमें उन्होंने विराट कोहली की फोटो पर लिखा- वर्षों की नई उम्मीदें, करोड़ों आंसू और हर सीजन का टूटा सपना….आज पूरा हुआ है।आखिरकार आरसीबी आईपीएल 2025 की ट्रॉफी जीतकर आज चैंपियन बन चुकी है। विराट कोहली के जुनून और पूरी टीम की मेहनत को प्रणाम। बता दें कि 18 साल बाद आईपीएल की ट्रॉफी आरसीबी के खाते में आई है और ये विराट के करियर को पूरा करती हैं। पहले से विराट ओडीआई वर्ल्ड कप, टी-20 वर्ल्ड कप, चैंपियनस ट्रॉफी जैसे खिताब हासिल कर चुके है।
View this post on Instagram
विदेशों में छुट्टियां बिता रहीं अक्षरा सिंह
कल तक सिर्फ आईपीएल बाकी था और आज विराट ने आईपीएल की टॉफी भी अपने नाम कर ली है। बता दें कि अक्षरा सिंह भी क्रिकेट की फैन हैं और वो हर मैच पर अपना व्यू रखती हैं। काम की बात करें तो अक्षरा सिंह फिलहाल अमेरिका और कनाडा के टूर पर है। हाल ही में उन्होंने न्यूयार्क टाइम्स स्क्वायर से अपनी शानदार फोटोज शेयर की है जिसमें उनका फैशन सेंस फैंस का दिल जीत रहा है। वहां एक्ट्रेस भोजपुरी सिनेमा को रिप्रेजेंट करने पहुंची थी।
The post appeared first on .
You may also like
खटिया पर सोने के इतनेˈ चौंकाने वाले फायदे कि हमारे पूर्वज भी छोड़ नहीं पाए थे ये आदत, जानिए इसके बड़े फायदे
इस धांसू SUV का 'जिगरा' देख Fortuner वाले भी हैरान, सीधे एवरेस्ट तक पहुंची गाड़ी
सिर्फ ₹100 बचाकर भी बनˈ सकते हैं करोड़पति, ऐसे होगा ये कमाल
ENO से 3 गुना अधिकˈ ताकतवर उपाय! बस इतना सा करें और एसिडिटी हो जाएगी गायब
ENG vs IND 5th Test Dream11 Prediction: बेन स्टोक्स या शुभमन गिल, किसे बनाएं कप्तान? यहां देखें Fantasy Team