Next Story
Newszop

Pakistan-Saudi Arabia Security Pact: भारत से ऑपरेशन सिंदूर में पिटे पाकिस्तान को अब सऊदी अरब का सहारा, हमला होने पर एक-दूसरे की मदद का किया समझौता

Send Push

रियाद। मई में भारत के ऑपरेशन सिंदूर से बुरी तरह पिटने के बाद अब पाकिस्तान ने सऊदी अरब से सुरक्षा का सहारा लिया है। पाकिस्तान और सऊदी अरब ने बुधवार को सुरक्षा पर एक समझौता किया। इस समझौते के तहत पाकिस्तान या सऊदी अरब में से किसी एक पर अगर कोई देश हमला करता है, तो उसे दोनों देशों पर हमला माना जाएगा। पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ की सऊदी अरब यात्रा के दौरान दोनों देशों में ये सुरक्षा समझौता हुआ है। पाकिस्तान और सऊदी अरब सरकारों की तरफ से इस बारे में बयान जारी हुआ है।

पाकिस्तान और सऊदी अरब के साझा बयान में कहा गया है कि दोनों देशों में करीब 80 साल से भाईचारा, इस्लामी एकता और साझा रणनीतिक हित हैं। इसे आगे बढ़ाते हुए दोनों पक्षों ने रणनीतिक पारस्परिक रक्षा समझौता किया है। पाकिस्तान और सऊदी अरब ने कहा है कि ये समझौता द्विपक्षीय सुरक्षा संबंधों को और मजबूत करने के साथ ही क्षेत्रीय और वैश्विक शांति में योगदान की संयुक्त प्रतिबद्धता को दिखाता है। बता दें कि पाकिस्तान को भारत के अलावा इजरायल से भी हमले का डर है। बीते दिनों ही इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतनयाहू ने आतंकियों को शरण देने वाले देशों में पाकिस्तान का नाम लिया था। नेतनयाहू ने कहा था कि इजरायल हर जगह आतंकियों पर कार्रवाई करेगा।

image

भारत ने 22 अप्रैल को पहलगाम में 26 हिंदू पर्यटकों के नरसंहार का बदला लेने के लिए 6/7 मई 2025 की दरम्यानी रात पाकिस्तान में 9 आतंकी ठिकानों को मिट्टी में मिलाया था। जब पाकिस्तान की सेना इसका बदला लेने मैदान में उतरी, तो भारतीय सेना और वायुसेना ने हमले कर उसके 11 एयरबेस पर बड़ी तबाही मचाई थी। इसके अलावा भारतीय सेना ने पाकिस्तान के कई रडार स्टेशन भी ध्वस्त कर दिए थे। जिसके बाद 10 मई को पाकिस्तान सेना के डीजीएमओ ने भारतीय सेना के डीजीएमओ लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई को फोन कर हमले रोकने की गुहार लगाई थी। इसके बाद भारत ने हमले तो रोके, लेकिन साथ ही कहा है कि ऑपरेशन सिंदूर अब भी जारी है। भारत ने ये चेतावनी भी दी है कि अगर फिर कोई आतंकी हमला हुआ, तो उसे युद्ध माना जाएगा। भारत ने सिंधु जल समझौता स्थगित करने समेत और भी कदम उठाए हैं। जिनकी वजह से पाकिस्तान बिलबिला रहा है।

The post Pakistan-Saudi Arabia Security Pact: भारत से ऑपरेशन सिंदूर में पिटे पाकिस्तान को अब सऊदी अरब का सहारा, हमला होने पर एक-दूसरे की मदद का किया समझौता appeared first on News Room Post.

Loving Newspoint? Download the app now