Next Story
Newszop

Seat Sharing In NDA For Bihar Election: बिहार विधानसभा चुनाव के लिए एनडीए में सीट बंटवारा तय होने की खबर, जानिए नीतीश कुमार की जेडीयू और बीजेपी के अलावा किस दल को कितना हिस्सा?

Send Push

पटना। बिहार विधानसभा चुनाव के लिए एनडीए के घटक दलों के बीच सीटों का बंटवारा तय होने की खबर आ रही है। सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली जेडीयू को 120 सीट तक दी जाएगी। वहीं, बीजेपी 101 सीट पर अपने प्रत्याशी उतारेगी। सूत्रों के मुताबिक बाकी 22 सीटों का बंटवारा चिराग पासवान की एलजेपी-रामविलास, जीतनराम मांझी की हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) और उपेंद्र कुशवाहा की राष्ट्रीय लोक मोर्चा में किया जाएगा। ये तीनों पार्टियां बीजेपी के कोटे से ही सीटें हासिल करेंगी।

बिहार विधानसभा में 243 सीट हैं। सूत्रों के मुताबिक जेडीयू ने सीटों का बड़ा हिस्सा मांगा था। वहीं, पिछले लोकसभा चुनाव के दौरान चिराग पासवान ज्यादा सीट के लिए अड़े थे। उस वक्त उनको समझा-बुझाकर एनडीए में साथ रखा गया था। ऐसे में माना जा रहा है कि 22 सीट में से ज्यादातर चिराग की पार्टी को मिलेंगी। क्योंकि लोकसभा चुनाव में उनके 5 सांसद जीते थे। वहीं, जीतनराम मांझी अपनी पार्टी से अकेले सांसद चुने गए थे। इस लिहाज से उनको कम सीटें मिलने के ही आसार हैं। सूत्रों के मुताबिक चुनाव आयोग की ओर से बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों के एलान के बाद एनडीए के नेता संयुक्त रूप से प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सीट बंटवारे का खुलासा करेंगे। तब तक अगर सीट बंटवारे पर कोई मनमुटाव रहा, तो उसे सुलझाने की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।

image

बिहार विधानसभा के लिए 2020 में हुए चुनाव में एनडीए के तहत जेडीयू को 43, बीजेपी को 74, हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा को 4 और मुकेश सहनी की वीआईपी पार्टी को 4 सीट मिली थीं। वीआईपी पार्टी अब विपक्ष के महागठबंधन का हिस्सा है। वहीं, 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव में महागठबंधन में शामिल आरजेडी को 75, कांग्रेस को 19, सीपीआई-एमएल को 12, सीपीएम को 2 और सीपीआई को 2 सीट मिली थीं। जबकि, असदुद्दीन ओवैसी की एआईएमआईएम के 5 विधायक जीते थे। इनमें से 4 पाला बदलकर आरजेडी में चले गए थे। एलजेपी को 1 और बीएसपी को 1 सीट पर जीत हासिल हुई थी। 1 सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी जीता था।

The post Seat Sharing In NDA For Bihar Election: बिहार विधानसभा चुनाव के लिए एनडीए में सीट बंटवारा तय होने की खबर, जानिए नीतीश कुमार की जेडीयू और बीजेपी के अलावा किस दल को कितना हिस्सा? appeared first on News Room Post.

Loving Newspoint? Download the app now