नई दिल्ली। भोजपुरी सिनेमा की जानी मानी एक्ट्रेस रानी चटर्जी इन दिनों सुर्खियों में हैं क्योंकि एक्ट्रेस की फिल्म सास बहू चली स्वर्गलोक को टीवी पर बहुत अच्छा रिस्पांस मिला है। फिल्म कॉमेडी से भरी है जिसे देखने के बाद फैंस अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं। फिलहाल रानी नेपाल के नेपालगंज में हैं,जहां उनका लाइव परफॉर्मेंस होने वाला है। रानी ने खुद इस बात की जानकारी दी है लेकिन लगता है कि रानी चटर्जी की जिंदगी में स्पेशल वन की एंट्री हो चुकी है। तो चलिए जानते हैं कि रानी ने अपने स्पेशल वन को लेकर क्या कहा है।
कौन है रानी का पसंदीदा मर्द
रानी चटर्जी ने अपनी इंस्टा स्टोरी अपडेट की है जिसमें उन्होंने पोस्ट शेयर किया है। पोस्ट पर लिखा है- हां मैं गर्व से कह सकती हूं कि मुझे मेरी जिंदगी का सपोर्टिव मैन मिल गया है। पोस्टर पर एक्ट्रेस ने हार्ट इमोजी भी पोस्ट किया है। पोस्ट से साफ पता चल रहा है कि एक्ट्रेस की जिंदगी में कोई तो पसंदीदा मर्द आ चुका है, जिसने रानी का दिल जीत लिया है। खैर अब ये तो रानी ही बता सकती हैं कि वो कौन है और वो अपने फैंस से उन्हें कब मिलाएंगी। रानी ने पहले भी कहा कि वो जल्द ही शादी करने वाली है, बस शादी के लिए अच्छे परिवार और लड़के की तलाश हैं।
View this post on Instagram
A post shared by Rani Chatterjee (@ranichatterjeeofficial)
जल्द करेंगी शादी
बता दें कि रानी का नाम बहुत सारे लोगों के साथ जुड़ा लेकिन रिश्ता किसी के साथ शादी की मंजिल तक नहीं पहुंच पाया। एक्ट्रेस का नाम टीवी एक्टर मनदीप बामरा, राघव नय्यर, रवि किशन और खेसारी लाल यादव के साथ जोड़ा गया था। फिलहाल रानी खुद को सिंगल बताती है लेकिन वो कई बार शादी करने के सवाल पर कह चुकी हैं कि उनके परिवार वाले भी चाहते है कि वो सेटल हो जाए और वो पूरे जोश के साथ लड़के देख भी रहे हैं।
The post रानी चटर्जी की जिंदगी में आया पसंदीदा मर्द!, पोस्ट पर लुटाया प्यार appeared first on News Room Post.
You may also like
80W फास्ट चार्जिंग और 7000mAh बैटरी वाला Realme P4 Pro 5G हुआ और भी सस्ता
क्या लिव-इन सचमुच कुत्तों का कल्चर है? बाबा अनिरुद्धाचार्य का बयान वायरल!
डिजिटल, पारदर्शी और नागरिक-हितैषी की ओर महाराष्ट्र : सीएम देवेंद्र फडणवीस
संघ प्रमुख खुद अपने बयान से पीछे हट गए: सपा नेता रविदास मेहरोत्रा
Xiaomi 15T Pro में मिलेगा Leica कैमरा और 5x ज़ूम, क्या DSLR को देगा टक्कर?