शिलांग। इंदौर के राजा रघुवंशी हत्याकांड की साजिश रचने के मुख्य आरोपियों में शामिल उनकी पत्नी सोनम ने नया कदम उठाते हुए जमानत के लिए शिलांग के कोर्ट में अर्जी दी है। वहीं, सोनम के वकील ने मेघालय पुलिस की ओर से दाखिल चार्जशीट में खामियां होने का दावा किया है। सोनम की जमानत अर्जी पर 17 सितंबर को सोहरा उप मंडल के न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी सुनवाई करने वाले हैं। सोनम के वकील ने शुक्रवार को जमानत अर्जी दी थी। इस पर अभियोजन पक्ष रिकॉर्ड की जांच कर रहा है। माना जा रहा है कि राजा रघुवंशी की पत्नी सोनम की जमानत अर्जी का अभियोजन पक्ष विरोध करेगा।
सोनम और उसका कथित प्रेमी राज कुशवाहा।सोनम के साथ ही राजा रघुवंशी हत्याकांड के अन्य आरोपी राज कुशवाहा, विशाल सिंह चौहान, आनंद कुर्मी और आकाश राजपूत शिलांग की जेल में हैं। एक प्रॉपर्टी डीलर सिलोम जेम्स भी राजा रघुवंशी की हत्या के सबूत मिटाने के आरोप में शिलांग की जेल में बंद है। मेघालय पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ 790 पेज की चार्जशीट बीते दिनों दाखिल की थी। मेघालय पुलिस का दावा है कि सोनम और उसके कथित प्रेमी राज कुशवाहा ने राजा रघुवंशी की हत्या की साजिश रची। विशाल सिंह चौहान, आनंद कुर्मी और आकाश राजपूत को शिलांग भेजकर राजा रघुवंशी की हत्या कराने का आरोप मेघालय पुलिस ने लगाया है। मेघालय पुलिस का दावा है कि राजा रघुवंशी की हत्या के बाद सोनम गुपचुप तरीके से इंदौर लौटी थी और एक फ्लैट में रही थी।
मेघालय पुलिस के मुताबिक सोनम ने फ्लैट में काले रंग का बैग छोड़ा था। उसमें पिस्टल, पांच लाख रुपए और राजा रघुवंशी के जेवर वगैरा थे। पुलिस का कहना है कि प्रॉपर्टी डीलर सिलोम जेम्स ने साजिश के तहत इस बैग को गुम कर दिया। राजा रघुवंशी की हत्या के बाद सोनम लापता थी। इससे लग रहा था कि हत्यारे उसे अगवा कर ले गए। राजा रघुवंशी की हत्या के काफी दिन बाद सोनम यूपी के गाजीपुर स्थित एक ढाबे पहुंची थी। जहां से उसने अपने भाई से संपर्क किया था। जिसके बाद गाजीपुर पुलिस ने राजा रघुवंशी की पत्नी को हिरासत में लेकर मेघालय पुलिस को सौंपा था।
The post Raja Raghuvanshi Murder Case: राजा रघुवंशी हत्याकांड की आरोपी सोनम ने अब ये कदम उठाया, चार्जशीट पर वकील का दावा भी जान लीजिए appeared first on News Room Post.
You may also like
टी20 फॉर्मेट में पाकिस्तान के खिलाफ जबरदस्त है टीम इंडिया का रिकॉर्ड
जीएसटी सुधारों से एमएसएमई में ग्रोथ और रोजगार के अवसर बढ़ेंगे : केंद्र
चाची ने भतीजे संग` किया ऐसा कांड लोग बोले- अपने बच्चों को कभी इस घर में नहीं भेजेंगे
बांग्लादेश: छात्र संघ चुनाव में एक हफ़्ते के भीतर इस्लामी संगठन की दूसरी बड़ी जीत
गुजरात के भरूच में एक कंपनी में लगी भीषण आग, दमकल की 15 गाड़ियां मौके पर, देखें वीडियो