नई दिल्ली। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन यानी ईपीएफओ लगातार अपने कामकाज में बदलाव कर रहा है। ईपीएफओ का इरादा निजी क्षेत्र में काम करने वाले कर्मचारियों को फायदा देने का है। अब ईपीएफओ ने कर्मचारियों के हित में एक और कदम बढ़ाया है। ईपीएफओ ने पासबुक लाइट शुरू किया है। ईपीएफओ पासबुक लाइट से कर्मचारियों की बड़ी दिक्कत खत्म होने वाली है। पीएफ को एक से दूसरी कंपनी में ट्रांसफर करने की प्रक्रिया भी ईपीएफओ ने तेज कराया है।
ईपीएफओ में दर्ज कर्मचारियों को अब तक अपना पासबुक देखने के लिए अलग से लॉगइन करना होता था। ईपीएफओ ने इसे खत्म करने के लिए ही अपनी वेबसाइट में पासबुक लाइट का फीचर जोड़ा है। इस फीचर को क्लिक कर कर्मचारी अपने पीएफ अकाउंट में जमा रकम का ब्योरा जान सकते हैं। यहां से कर्मचारी ईपीएफओ के पासबुक का स्क्रीनशॉट भी ले सकेंगे। कर्मचारी अब अपने पीएफ के ट्रांसफर का स्टेटस भी आसानी से चेक कर सकते हैं। इसके अलावा वे ये भी देख सकेंगे कि उनकी नौकरी का समय और तारीख वगैरा ठीक है या नहीं। कुल मिलाकर ईपीएफओ की वेबसाइट से होने वाली मुश्किल अब कर्मचारियों के लिए बहुत ही कम होने जा रही है।
ईपीएफओ से जून 2025 में ही 21 लाख 89 हजार नए कर्मचारी जुड़े थे। जिस भी संस्थान में 10 या उससे ज्यादा कर्मचारी होते हैं, उनको ईपीएफओ के दायरे में लाने का नियम है। ईपीएफओ में हर महीने कर्मचारी और नियोक्ता की तरफ से अंशदान जमा होता है। रिटायर होने पर कर्मचारी को पेंशन भी मिलती है। अगर आपका भी ईपीएफओ में खाता है, तो नौकरी बदलने पर इसे नई कंपनी में ट्रांसफर करा लें। ईपीएफओ में जमा अंशदान को अगर आप निकाल लेते हैं, तो इससे पेंशन की राशि कम हो जाती है। ऐसे में रिटायर होने के बाद ही ईपीएफओ में जमा अपनी धनराशि को निकालें।
The post What IS EPFO Passbook Light In Hindi: क्या है ईपीएफओ का पासबुक लाइट?, लाखों कर्मचारियों की बड़ी दिक्कत इससे होगी खत्म appeared first on News Room Post.
You may also like
आपदा प्रभावित रुद्रप्रयाग का दौरा: सीएम धामी ने लिया जायजा, केदारनाथ यात्रा को लेकर बड़ा ऐलान!
राजा-मंत्री-विद्वान सब हो गए फेल` एक अंधे ने कर ली असली हीरे की पहचान जानिए कैसे
H1-B वीजा शुल्क में बदलाव से भारतीय और अमेरिकी कंपनियों में हड़कंप, ग्राउंड रिपोर्ट
लखनऊ में मचा हड़कंप: गोमती नगर के कीमती भूखंडों पर अवैध कब्जे, जांच कमेटी गठित!
'अजगर' के हलक में फंसी जान, हिरण को 'निगल' मोल ली आफत, सर्प मित्र ने लोट-पोट कर ऐसे बचाई जान