नई दिल्ली। भारत के केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान अबू धाबी स्थित बीएपीएस हिंदू मंदिर दर्शन करने पहुंचे। इस दौरान मंदिर की सुंदरता, रचनात्मकता और समावेशिता को देखकर वो पूरी तरह मंत्रमुग्ध हो गए। उन्होंने इसे ‘असंभव चमत्कार’ और एक ‘सभ्यता की उपलब्धि’ बताया तथा बीएपीएस स्वामीनारायण संस्था के संतों की नि:स्वार्थ सेवा के प्रति अपनी गहरी श्रद्धा व्यक्त की। केंद्रीय मंत्री ने कहा, यह मंदिर भारत के शाश्वत मूल्यों, सौहार्द्र, शांति और आध्यात्मिकता का वैश्विक स्तर पर प्रतीक है। उन्होंने कहा कि यह मंदिर न केवल असाधारण शिल्पकला को प्रदर्शित करता है बल्कि बीएपीएस के असंख्य स्वयंसेवकों और अनुयायियों की सामूहिक भक्ति और त्याग का भी प्रतीक है।
प्रधान ने मंदिर की सराहना करते हुए कहा कि यह अंतरधार्मिक संवाद और सांस्कृतिक एकता को बढ़ावा देता है तथा आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत है। उन्होंने आगे कहा कि यह मंदिर हमेशा भारत के सांस्कृतिक गौरव और आध्यात्मिक शक्ति का प्रतीक रहेगा, जो राष्ट्रों के दिलों को जोड़ता है और दुनिया को आस्था और सेवा की अमर शक्ति की याद दिलाता है। केंद्रीय मंत्री ने मंदिर की अद्भुत सुंदरता, रचनात्मकता और समावेशिता की सराहना की तथा इस ऐतिहासिक परियोजना को साकार करने में बीएपीएस स्वामीनारायण संस्था के संतों की नि:स्वार्थ सेवा के प्रति एक बार फिर से गहरी श्रद्धा व्यक्त की।
आपको बता दें कि 14 फरवरी 2024 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अबू धाबी के इस पहले हिंदू मंदिर का उद्घाटन किया था। स्टील या कंक्रीट का उपयोग किए बिना प्राचीन हिंदू शिल्पशास्त्रों के अनुसार इस मंदिर का निर्माण कराया गया है। संयुक्त अरब अमीरात सरकार ने मंदिर निर्माण के लिए भूमि भेंट की थी। जो भारत और यूएई के गहरे संबंधों का प्रतीक होने के साथ साथ भारत तथा यूएई के बीच सांस्कृतिक सेतु को मजबूत करते हुए एकता और करुणा को प्रेरित कर रहा है।
The post Union Minister Dharmendra Pradhan Visited BAPS Hindu Temple In Abu Dhabi : केंद्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने अबू धाबी स्थित बीएपीएस हिंदू मंदिर में किए दर्शन, आने वाली पीढ़ियों के लिए बताया प्रेरणास्रोत appeared first on News Room Post.
You may also like
प्रशांत किशोर ने जारी की 51 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट
बिहार विधानसभा चुनाव: जहानाबाद में राजद का दबदबा, क्या एनडीए तोड़ पाएगा गढ़?
मायावती ने 2027 की राजनीति के लिए चुना अपना सियासी दुश्मन, योगी की तारीफ कर दिए नए संकेत
यूपी रेरा ने परियोजना पंजीकरण अवधि बढ़ाने की प्रक्रिया के लिए नया यूजर मैनुअल किया जारी
एनडीए में 'नाराजगी' पर बोले नीरज कुमार, 'यह प्यार भरा झगड़ा, चिराग-मांझी का मुद्दा जल्द सुलझेगा'