Next Story
Newszop

Terrorist Rauf Azhar killed In Operation Sindoor : ऑपरेशन सिंदूर में मारा गया कंधार हाईजैक का मास्टरमाइंड आतंकी रऊफ अजहर

Send Push

नई दिल्ली। भारतीय सेना के द्वारा पाकिस्तान में की गई सर्जिकल स्ट्राइक ऑपरेशन सिंदूर में आतंकी रऊफ अजहर के भी मारे जाने की खबर है। आतंकी रऊफ अजहर कंधार विमान हाईजैक का मास्टरमाइंड था। इंडियन एयरलाइंस की फ्लाइट IC-814 को हाईजैक करने में रऊफ अजहर की बहुत बड़ी भूमिका थी। भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के जरिए पहलगाम आतंकी हमले का बदला तो लिया ही साथ ही पुराना हिसाब भी चुकता कर लिया। रऊफ अजहर का मारा जाना दहशतगर्दों के लिए एक बहुत बड़ा झटका है। ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारतीय सैन्यबलों ने कम से कम 100 आतंकियों को मार गिराने में सफलता पाई है।

बता दें कि आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद के मुखिया मसूद अजहर के परिवार के 14 लोग भी ऑपरेशन सिंदूर में मारे गए हैं। अपने लोगों की मौत से दुखी मसूद अजहर ने बयान जारी कर कहा था कि काश, इस हमले में मैं भी मारा जाता। उधर पाकिस्तान पर भारत की कार्रवाई अभी जारी है। मोदी सरकार द्वारा आज ही सर्वदलीय बैठक बुलाई गई थी। इस सर्वदलीय बैठक में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने यह कहा कि ऑपरेशन सिंदूर अभी खत्म नहीं हुआ है, यह अभी भी जारी है। रक्षामंत्री द्वारा यह बताए जाने के कुछ देर बाद ही खबर आई कि भारत ने पाकिस्तान के एयर डिफेंस मिसाइल यूनिट्स को तगड़ा नुकसान पहुंचाया है।

image

एक के बाद एक कड़े एक्शन से यह बात तो साफ है कि भारत इस बार पाकिस्तान पर नरमी बरतने के मूड में कतई नहीं है। इससे पहले आज सुबह ही पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार आसिम मलिक ने भारत के एनएसए अजीत डोभाल से बात की थी, हालांकि इसकी कोई पुष्टि नहीं है क्यों कि पाकिस्तान के डिप्टी पीएम इशहाक डार ने यह दावा किया था और भारत ने उस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। अजीत डोभाल ने कल अमेरिका, ब्रिटेन, सऊदी अरब, जापान के अपने समकक्षों से बात कर उन्हें ऑपरेशन सिंदूर के बारे में जानकारी दी थी।

 

 

The post appeared first on .

Loving Newspoint? Download the app now