अगली ख़बर
Newszop

Nepal Gen Z Protest: नेपाल में सेना के कर्फ्यू लगाने के बाद शांति, बालेंद्र शाह ने सुशीला कार्की को अंतरिम सरकार का पीएम बनाने का समर्थन किया

Send Push

काठमांडू। नेपाल में Gen Z के हिंसात्मक विरोध प्रदर्शन के बाद सेना की चौकसी के कारण शांति है। सेना ने रविवार तक राजधानी काठमांडू समेत पूरे नेपाल में कर्फ्यू लगा दिया है। नेपाल की सेना ने लोगों से आग्रह किया है कि वे कर्फ्यू के दौरान घर से न निकलें। साथ ही जेन जेड प्रदर्शनकारियों से भी सेना के अधिकारी बातचीत कर रहे हैं। नेपाल में अभी सरकार नाम की कोई चीज नहीं है। सत्ता से हटाए गए पीएम केपी शर्मा ओली नेपाल की सेना के एक कैंप में फिलहाल हैं। वहीं, नेपाल सुप्रीम कोर्ट की पूर्व चीफ जस्टिस सुशीला कार्की को अंतरिम सरकार का पीएम बनाने के पक्ष में काठमांडू के मेयर बालेंद्र शाह उर्फ बालेन भी सामने आए हैं।

जेन जेड प्रदर्शनकारी पहले बालेंद्र शाह को नेपाल की अंतरिम सरकार का पीएम बनाना चाहते थे, लेकिन बालेंद्र शाह ने इससे इनकार कर दिया है। बालेंद्र शाह ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा है कि देश में अलग स्थिति है। अब जेन जेड सुनहरे भविष्य की ओर कदम बढ़ा रहा है। उन्होंने युवाओं से धैर्य रखने के लिए कहा है। बालेंद्र शाह ने कहा है कि अब नेपाल अंतरिम सरकार के हाथ जा रहा है, जो देश में चुनाव कराने का काम करेगी। उन्होंने इसके बाद ही सुशीला कार्की को अंतरिम सरकार का पीएम बनाने के प्रस्ताव को समर्थन दिया है। बालेंद्र शाह ने पोस्ट में लिखा है कि उन मित्रों को क्या कहे, जो जल्दबाजी कर रहे। उन्होंने लिखा है कि युवाओं का जुनून, सोच, अखंडता की देश को स्थायी रूप से जरूरत है।

image

टिकटॉक के अलावा 26 सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर केपी शर्मा ओली की सरकार की तरफ से बैन लगाए जाने पर नेपाल में भड़का युवा वर्ग यानी जेन जेड सोमवार को सड़कों पर उतर आया था। युवाओं ने विरोध में संसद पर धावा बोला। इस पर पुलिस ने फायरिंग की। नेपाल में कई और शहरों में भी जेन जेड का प्रदर्शन हुआ। इस दौरान भी गोली चली। फायरिंग में कुल 30 लोगों की जान गई। प्रदर्शनकारियों की फायरिंग में मौत पर नेपाल के युवा और भड़क उठे। मंगलवार को उन्होंने भ्रष्टाचार का आरोप लगाकर ओली सरकार से इस्तीफे की मांग की और हिंसा पर उतारू हो गए। जेन जेड प्रदर्शनकारियों ने संसद, राष्ट्रपति भवन, पीएम रहे ओली के घर वगैरा को फूंक दिया। इसके अलावा ओली सरकार के मंत्रियों और पूर्व पीएम शेर बहादुर देउबा की भी जमकर पिटाई की। देउबा की पत्नी और ओली सरकार में विदेश मंत्री आरजू देउबा को भी प्रदर्शनकारियों ने जमकर पीटा। एक पूर्व पीएम खनाल के घर आगजनी से उनकी पत्नी बुरी तरह जल गईं।

The post Nepal Gen Z Protest: नेपाल में सेना के कर्फ्यू लगाने के बाद शांति, बालेंद्र शाह ने सुशीला कार्की को अंतरिम सरकार का पीएम बनाने का समर्थन किया appeared first on News Room Post.

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें