इंटरनेट डेस्क। इजरायल और हमास के बीच में अभी शांति चल रही है। लेकिन इस बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हमास को कड़ी चेतावनी दी है, उन्होंने हमास से कहा इजरायल के साथ हुए नाजुक युद्धविराम का पालन करे, उन्होंने कहा कि अगर हमास अच्छे व्यवहार नहीं करेगा तो उसे पूरी तरह खत्म कर दिया जाएगा।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो ट्रंप ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान बताया कि अमेरिकी प्रशासन के प्रतिनिधि मध्य पूर्व में शांति समझौते को मजबूत करने के लिए गए हैं और अमेरिका इस युद्धविराम को एक मौका देगा, लेकिन अगर हमास लगातार हमले करता रहा, तो इसका जवाब सख्ती से दिया जाएगा।
उन्होंने साफ़ किया कि वे अमेरिका की सेना भेजने की बात नहीं कर रहे, बल्कि ऐसे देश जो शांति योजना में शामिल हैं, वे आवश्यक कार्रवाई करेंगे, ट्रंप ने कहा, अगर मैं चाहूं तो इजरायल दो मिनट में अंदर जाकर काम निबटा देगा,लेकिन फिलहाल युद्धविराम को एक मौका दिया जा रहा है।
pc- BBC
You may also like
हंसने के लिए मजेदार चुटकुले: पढ़ें और मुस्कुराएं
बला की खूबसूरत लड़किया देखकर फिदा होते थे लड़के, शादी के बाद सुहागरात पर… माता-पिता और बेटियों का है गैंग…
यूपी में जमीन की रजिस्ट्री को लेकर बड़ा अपडेट!…
शादी में नहीं मिला मटन तो मंडप से गायब हो गया` दूल्हा, उसी रात रचा ली दूसरी लड़की से शादी
अगर आपके घर में भी नहीं टिकता है धन, तो आजमाएं` तुलसी के ये टोटके, नहीं होगी धन-धान्य की कमी