अगली ख़बर
Newszop

UP: 15 दिन को बच्ची को दफना दिया जिंदा, चरवाह ने सुनी रोने की आवाज तो देख फटा रह गया उसका कलेजा

Send Push

इंटरनेट डेस्क। यूपी के शाहजहांपुर में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। इस घटना के सामने आने के साथ ही लोगों के होश उड़े पड़े है। यहां एक नवजात बच्ची को जिंदा दफना दिया गया, लेकिन नियति को शायद कुछ और ही मंजूर था, एक चरवाहे की सूझबूझ से मासूम की जिंदगी बचा गई। यह दिल दहला देने वाली घटना रविवार को बहगुल नदी पुल के पास की बताई जा रही है।

चरवाहे को लगा था पता
मीडिया रिपोटर्स मी माने तो बकरियां चरा रहे दुब्लू नाम के एक चरवाहे ने मिट्टी के एक टीले के पास से कमजोर रोने की आवाज सुनी, आवाज सुनकर वह टीले के पास गया तो उसकी आंखें फटी रही गई। उसने देखा कि मिट्टी से एक नन्हा सा हाथ बाहर निकला हुआ था और वह हाथ खून से लथपथ था, उस पर चींटियां रेंग रही थीं। मैंने तुरंत शोर मचाया तो गांव के लोग वहां इकट्ठा हो गए,तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी।

पुलिस ने निकाला मिट्टी से बाहर
पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर बच्ची को मिट्टी से बाहर निकाला, बच्ची का पूरा शरीर मिट्टी से सना हुआ था और उसकी हालत बेहद नाजुक थी, बच्ची को तुरंत पास के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां उसे आपातकालीन उपचार दिया गया, उसकी हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे सरकारी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।

pc- jagran

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें