Next Story
Newszop

Cloud burst: उत्तराखंड के चमोली में फटा बादल, 3 गांवों में आई भयंकर तबाही, कई लोग हुए लापता

Send Push

इंटरनेट डेस्क। उत्तराखंड के चमोली स्थित नंदानगर घाट क्षेत्र के तीन गांवों में देर रात बादल फटने और भारी बारिश से फ्लैश फ्लड ने भयंकर तबाही मचा दी है। हादसे में लापता होने वाले की संख्या 3 से बढ़कर 12 हो गई है, जानकारी के अनुसार नंदानगर तहसील के अंतर्गत कुन्तरी लगाफाली, सरपाणी और धुर्मा गांव सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं, जहां कई घर मलबे में दब गए और खेत-खलिहान तबाह हो गए हैं।

शुरुआती जानकारी के अनुसार, नगर पंचायत नंदानगर के वार्ड कुंतरी लगाफाली में भारी बारिश के कारण मलबा आने से कई घर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं, इस भीषण आपदा में 8 लोग लापता बताए जा रहे हैं और 3 लोग घायल हो गए हैं, इसके बाद धुर्मा गांव में भी बादल फटने की जानकारी मिली, जहां कई घर क्षतिग्रस्त हुए हैं और 2 लोग लापता हो गए हैं।

जनकारी के अनुसार इस प्राकृतिक आपदा में कुल 12 लोगों के लापता होने की सूचना है, स्थानीय प्रशासन और बचाव दल मलबे में दबे लोगों की तलाश में जुटे हैं, बताया जा रहा है कि इस प्राकृतिक आपदा में 32 घर क्षतिग्रस्त हो गए हैं।

pc- jagran

Loving Newspoint? Download the app now