इंटरनेट डेस्क। रूस और यूक्रेन युद्ध के बीच एक बड़ी खबर सामने आई हैं और खबर यह हैं की रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने वर्ल्ड वॉर-सैकंड के विक्ट्री डे के मौके पर 8 से 10 मई तक यूक्रेन में सीजफायर का ऐलान किया है, क्रेमलिन ने इसे मानवता के आधार पर लिया गया फैसला बताते हुए इसकी जानकारी दी।
यह सीजफायर 8 मई को स्थानीय समयानुसार रात 12 बजे से शुरू होगा और 10 मई को समाप्त होगा। इस ऐलान से पहले, रूस और यूक्रेन के बीच भारी बमबारी हुई है, दोनों देशों की सेनाओं ने एक-दूसरे को लॉन्ग रेंज मिसाइलों से निशाना बनाया।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो रूसी रक्षा मंत्रालय के मुताबिक, रूस ने 119 यूक्रेनी ड्रोन को मार गिराया, जिनमें से ज्यादतर रूस के ब्रायन्स्क सीमा क्षेत्र में थे, वहीं, यूक्रेन में हमले की चेतावनी दी गई थी, हालांकि इन हमलों में फिलहाल किसी हताहत की जानकारी सामने नहीं आई है।
pc- news18 hindi
You may also like
मजेदार जोक्स: पापा, आप मुझे डिनर पर ले चलो
योगी आदित्यनाथ का बड़ा बयान- किताबें हैं हमारी सबसे अच्छी दोस्त, स्मार्टफोन छोड़ एक घंटा पढ़ें युवा!
भारत का अनोखा रेलवे स्टेशन: पैदल चलकर विदेश जाने की सुविधा
जीजा ने कर डाली ऐसी` जिद कि चलती कार से कूदी साली, जानिए पूरा मामला
मजेदार जोक्स: मेरी साड़ी कैसे लग रही है?