इंटरनेट डेस्क। अनिल अंबानी की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं। ईडी के बाद अब सीबीआई ने 17,000 करोड़ रुपये के बैंक धोखाधड़ी मामले में अनिल अंबानी से जुड़े स्थलों की तलाशी के रेड की है। बताया जा रहा हैं की सीबीआई सुबह 7 बजे से अनिल अंबानी के घर पर छापेमारी कर रही है। सीबीआई के 7 से 8 अधिकारी सर्च ऑपरेशन कर रहे हैं।
जानकारी के अनुसार कफ परेड सीविंड स्थित उनके आवास पर सुबह करीब सात से 8 बजे अधिकारी पहुंचे और तब से तलाशी जारी है। अनिल अंबानी और उनका परिवार आवास पर मौजूद हैं, इससे पहले अनिल अंबानी से ईडी ने पूछताछ की थी।
खबरों की माने तो सीबीआई के इस एक्शन के बाद ऐसा कहा जा रहा है कि उद्योपति की परेशानी और भी ज्यादा बढ़ सकती है। सूत्रों का कहना है कि सीबीआई की जांच में अनिल अंबानी के घर पर और अन्य स्थानों पर बैंक लोन मामले को लेकर दस्तावेज खंगाले जा रहे हैं। खबरों की माने तो सीबीआई, यस बैंक और अनिल अंबानी के कंपनियों के बीच हुए पैसों के आदान प्रदान संबंध दस्तावेज ढूंढ रही है।
pc- newsbytesapp.com
You may also like
ग्रेटर नोएडा में क्रूरता की हद: पति ने पत्नी को जिंदा जलाया, वीडियो वायरल!
देश की परंपरागत चिकित्सा पद्धतियां हमारी अमूल्य धरोहर : सीएम रेखा गुप्ता
आमी 'कलकत्ता' : 'भद्रलोक' की भव्य गाथा, आधुनिक शहर यही, पुरानी धड़कन भी वही…
मकर राशिफल: 24 अगस्त को करियर और प्यार में मिलेगी बड़ी कामयाबी!
शाजिया ने हिंदू धर्म अपनाया, लवर रिंकू के साथ मंदिर में रचाई शादी... मेरठ में आया मामला, पुलिस सतर्क