Next Story
Newszop

Crime News: पिता ने ही 13 दिने के बटे के साथ कर दिया ये बड़ा कांड, मां को चला पता तो उड़ गए उसके होश, भागते भागते...

Send Push

इंटरनेट डेस्क। बिहार के गोपालगंज जिले के महमदपुर थाना क्षेत्र के टेकनेवास गांव में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। इस घटना ने सबको हिलाकर रख दिया है। यहां एक पिता ने अपने 13 दिन के नवजात बेटे की गला दबाकर हत्या कर दी। घटना के बाद आरोपी पिता फरार हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।

क्या हैं पूरा मामला
मीडिया रिपोटर्स की माने तो टेकनेवास गांव निवासी 21 वर्षीय प्रीति अपने ही मोहल्ले के एक युवक दाऊद जो दूसरे धर्म का था उससे पिछले सात वर्षों से प्रेम करती थी। बाद में दोनों ने शादी कर ली। इसी बीच युवती गर्भवती हो गई। गर्भधारण के बाद युवक ने गर्भपात कराने की कोशिश भी की, लेकिन पांच माह का गर्भ होने के कारण यह संभव नहीं हो सका। इसके बाद 7 अगस्त को युवती ने बेटे को जन्म दिया। युवती का आरोप है कि बच्चा पैदा होने से पहले ही युवक बच्चे को किसी को देने या बेचने की बात कह रहा था। लेकिन जब उसने इस बात से इनकार कर दिया, तो आरोपी ने 13 दिन बाद ही नवजात का गला दबाकर हत्या कर दी।

क्या कह रही पीड़िता
मीडिया रिपोटर्स की माने तो पीड़िता ने बताया कि युवक उसे मां से बात करने तक नहीं देता था और शादी के बाद अलग ही रखता था। उसने कहा कि मैं चाहती हूँ कि उसे ऐसी सजा मिले कि वह कभी जेल से बाहर न आ सके। फिलहाल इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

pc- amar ujala

Loving Newspoint? Download the app now