अगली ख़बर
Newszop

Rajasthan: पूर्व सीएम गहलोत ने इंदिरा गांधी और सरदार वल्लभभाई पटेल को दी श्रद्धांजलि, कहा देश हमेशा करेगा याद

Send Push

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भारत की प्रथम महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी है। अशोक गहलोत ने इस संबंध में एक्स के माध्यम से कई बड़ी बातें कही।

पूर्व सीएम ने कहा कि देश की एकता एवं अखंडता के लिए शहादत देने वाली, पाकिस्तान के दो टुकड़े करने तथा किसी भी विदेशी ताकत के सामने भारत को न झुकने देने वाली, शक्ति, संकल्प और सशक्त नेतृत्व की मिसाल भारत की प्रथम महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के बलिदान दिवस पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। उनका व्यक्तित्व एवं कृतित्व सदैव प्रेरित करता रहेगा।

इसके साथ ही अशोक गहलोत ने सरदार वल्लभभाई पटेल को भी उनकी जयंती पर याद किया । गहलोत ने एक्स के माध्यम से कहा कि लौह पुरुष भारत रत्न से अलंकृत, सरदार वल्लभभाई पटेल की 150 वीं जयंती पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि। देश को एकता के सूत्र में पिरोने के लिए हम सदैव उनके ऋणी रहेंगे।

pc- news18

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें