जयपुर। वन्यजीव प्रेमियों के लिए नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क से एक खुशखबरी सामने आई है। यहां की शेरनी तारा ने एक बार फिर शावक को जन्म दिया है, जिससे पार्क में शेरों का कुनबा और भी बढ़ गया है।
तारा का भी जन्म इसी पार्क में हुआ था
जिस शेरनी तारा ने अब शावक को जन्म दिया है, उसका खुद का जन्म भी नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में ही हुआ था। वन विभाग के अधिकारियों के अनुसार तारा का जन्म वर्ष 2017 में हुआ था। जैसे-जैसे वह बड़ी हुई, उसे शेर शक्ति के साथ एक जोड़े के रूप में रखा गया।
दूसरी बार मां बनी तारा
शेरनी तारा के लिए यह दूसरी बार है जब उसने शावकों को जन्म दिया है। इससे पहले भी वह एक बार मां बन चुकी है। तारा और शक्ति की जोड़ी पार्क में आने वाले पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बनी रहती है।
लायन सफारी की शान है यह जोड़ी
नाहरगढ़ लायन सफारी की खास पहचान बन चुकी है शेरनी तारा और शेर शक्ति की जोड़ी। सफारी में आने वाले पर्यटक जब भी यहां पहुंचते हैं, तो इन दोनों में से कोई न कोई जरूर दिखाई देता है। यह जोड़ी पार्क के प्रमुख आकर्षणों में से एक है।
You may also like
वेटिंग टिकट कंफर्म नहीं हुआ, मिलेगा तीन गुना रिफंड ˠ
भारत का 'ऑपरेशन सिंदूर', पाकिस्तान पर किया एयर स्ट्राइक, 9 आतंकी ठिकनों को किया तबाह
बेहद चमत्कारी है सुखदेव माता का मंदिर, लकवा रोगी भी चलने लगता है, भरती है निसंतानों की गोद⌄ “ ˛
नारियल के छिलक हैं बड़े काम की चीज, छिलकोंं को न करें कचरे में फेंकने की गलती, इन चार तरीकों से ऐसे करें इस्तेमाल ˠ
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ने अरबपतियों को गरीब दिखाया