इंटरनेट डेस्क। 15 अगस्त के मौके पर शुक्रवार को ‘बॉर्डर 2’ के मेकर्स ने भी फैंस को एक खास सरप्राइज दिया है। जी हां जानकारी के अनुसार सनी देओल, अहान शेट्टी, दिलजीत दोसांझ और वरुण धवन स्टारर फिल्म का नया मोशन पोस्टर शेयर किया गया है। इसके साथ ही फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है।
जानकारी के अनुसार मेकर्स ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल पर ‘बॉर्डर 2’ का पोस्टर शेयर किया है, जिसमें देखा जा सकता है कि सनी देओल कंधों पर तोप और आंखों में गुस्सा लिए नजर आ रहे हैं। इसे शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है कि हिंदुस्तान के लिए लड़ेंगे, फिर एक बार। वहीं, लास्ट में इसकी रिलीज डेट का ऐलान भी किया गया है।
सनी देओल स्टारर फिल्म ‘बॉर्डर 2’ अगले साल गणतंत्र दिवस से पहले 22 जनवरी को रिलीज होने वाली है। ऐसे में यह साल 2026 में आने वाली अभी तक की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक है। बता दें कि ‘बॉर्डर 2’ साल 1997 में आई फिल्म ‘बॉर्डर’ का सीक्वल है।
pc- gulfnews.com
You may also like
यूपी : सरकारी स्कूल की जमीन पर प्रधान ने बनाया था घर, बुलडोजर से ध्वस्त
राष्ट्रीय पर्व पर प्रधानमंत्री को एकता और समरसता का संदेश देना चाहिए : आनंद दुबे
लद्दाख में पर्यटन को बढ़ावा देना प्रदेश प्रशासन की प्राथमिकता : कविंदर गुप्ता
शक्ति सिंह यादव का तंज, वोट लूटने वाली गैंग बन गई भाजपा
पूरे देश में जन्माष्टमी की धूम, एक्टर दिव्येंदु शर्मा से लेकर नेताओं तक ने दी लोगों को शुभकामनाएं