इंटरनेट डेस्क। राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे मंगलवार को जोधपुर में थी और उन्होंने यहां कहा कि राजस्थान हम सबका परिवार है, मेरी यही कामना है कि राजस्थान में सभी लोग खुशहाल रहें, सभी मिलकर काम करें, राजनीति में मतभेद स्वाभाविक हैं, लेकिन समाज और परिवार की तरह आपसी मेल-जोल और सद्भावना सबसे बड़ा आधार है, अगर हम लड़ेंगे तो प्रॉब्लम होगी।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो राजे ने आगे कहा, मेरी राजनीतिक यात्रा की शुरुआत बाबा रामसा पीर के दर्शन से हुई थी, मुझे पहला आर्शीवाद देवता ने ही दिया था. इसके बाद सभी समाज के लोगों का आर्शीवाद मिला, मैं चुनाव जीती और कारवां आगे बढ़ता गया, मैं यकीन से कह सकती हूं कि रामसा पीर में हर किसी के मन की इच्छा हमेशा पूरी होती है।
भाजपा नेता भोपाल सिंह बडला ने बताया कि वसुंधरा राजे जैसलमेर जिले के मोहनगढ़ के लिए जोधपुर से रवाना हुईं, जहां वे पूर्व सांसद सोनाराम को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगी, इसके बाद वे जोधपुर लौटकर रात्रि विश्राम यहीं करेंगी, बुधवार को राजे का अजमेर दौरा निर्धारित है।
pc- ndtv raj
You may also like
पीकेएल-12: जयपुर पिंक पैंथर्स ने पटना पाइरेट्स को रोमांचक मुकाबले में 39-36 से हराया
रायगढ़ में मराठा समाज ने मनाया जश्न, गूंजे 'एक मराठा, लाख मराठा' के नारे
Himachal Pradesh Weather: 6 हाईवे, 1311 सड़कें और स्कूल-कॉलेज बंद… हिमाचल में अगले 3 दिनों के लिए बारिश का ऑरेंज अलर्ट
भविष्य की मांग अनुसार मेडिकल कॉलेजों व संबद्ध अस्पतालों के उन्नयन की योजना बनाएं: शुक्ल
अनन्य भाव से ईश्वर में मन लगाने से खुलने लगते हैं मुक्ति के द्वार : डॉ. उमेशचन्द्र शर्मा